लखनऊ : बाबरी विध्वंस मामले में आज लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की पेशी है. कोर्ट इस मामले में आज तीनों पर आरोप तय करेगी.
आडवाणी, जोशी और उमा भारती लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंच चुके हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंचकर जोशी और आडवाणी से मुलाकात की.
उमा भारती ने इस मामले में बयान दिया कि ये इमरजेंसी के खिलाफ हुआ खुला आंदोलन था, इस आंदोलन में क्या साजिश थी उन्हें पता नहीं. उन्होंने कहा कि कोर्ट जो भी फैसला देगा उन्हें मंजूर होगा.
तीन दिग्गज नेताओं के अलावा विनय कटियार, विहिप नेता बिष्णु हरी डालमिया और साध्वी ऋतंभरा समेत 11 नेता भी आज सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे. अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचा गिराने के मामले में आडवाणी और जोशी समेत अन्य नेताओं पर आरोप तय होंगे.
कोर्ट में पेशी से पहले बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और रामविलास वेदांती की लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में मुलाकात भी होगी. कोर्ट ने बाबरी विध्वंस मामले में कहा था कि अब इस पर छूट या सुनवाई स्थगित करने का कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 अप्रैल 2017 को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बीजेपी नेताओं पर आपराधिक मामला चलाने का आदेश सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लखनऊ कोर्ट को 4 हफ्ते में इस मामले की सुनवाई शुरू करनी होगी. जिसके बाद 22 अप्रैल से इस मामले में रोजाना सुनवाई शुरू की गई थी और 30 मई को जोशी, आडवाणी और उमा को पेश होने का आदेश दिया गया था.