वेंकैया नायडू ने क्यों कहा कश्मीर के हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार ?

मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने दीपक चौरसिया से बातचीत में कहा कि देश की जनता सब जनता ने हालिया चुनाव में बताया कि वह पीएम मोदी के काम काज से खुश है. कांग्रेस के आरोपों पर वैकेंया ने कहा कि देश की जनता सब जानती है कौन काम करता है और कौन नहीं.

Advertisement
वेंकैया नायडू ने क्यों कहा कश्मीर के हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार ?

Admin

  • May 29, 2017 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने दीपक चौरसिया से बातचीत में कहा कि देश की जनता सब जनता ने हालिया चुनाव में बताया कि वह पीएम मोदी के काम काज से खुश है. कांग्रेस के आरोपों पर वैकेंया ने कहा कि देश की जनता सब जानती है कौन काम करता है और कौन नहीं. अगर उन्होंने काम किया होता तो वह आज चुनाव जीत रहे होते.
 
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान मोदी सरकार का गेमचेंजर प्लान है. हमारी सरकार ने रियल स्टेट पर कड़ा कानून लाने की हिम्मत दिखाई. पीएम मोदी का सपना है कि देश में हर इंसान के पास अपना घर हो और वो सपना करीब-करीब पूरा भी हो रहा है. 2022 तक हर हिन्दुस्तानी के लिए घर का सपना जरूर पूरा होगा. 
 
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने देश में इतने सालों से राज किया है फिर भी न तो पाकिस्तान और न ही कश्मीर का कोई हल निकला है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान से संबंध सुधारने के लिए हर प्रयास किया. मोदी जी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह पर नवाज शरीफ को बुलाय, खुद पाकिस्तान गए. फिर भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. हमारी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक औऱ नहीं सुधरे तो आगे भी करता रहेगा.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement