श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में आतंकी मुठभेड़ में सेना ने टॉप हिजबुल कमांडर सबजार को मार गिराया था. सबजार की मौत के एक दिन बाद ही आंतकी संगठन को नया कमांडर मिल गया है.
एक हिंदी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, आंतकी संगठन ने 29 वर्षिय रियाज नाइको को नए कमांड के लिए नियुक्त किया है. रियाज को ये जिम्मेदारी देने के पीछे का मुख्य कारण ये है कि वह संगठन से जुड़े सभी आतंकियों में सबसे पुराना है. रियाज टेक-सैवी के अलावा धर्मनिरपेक्ष संस्कृति को बढ़ावा देने में यकीन रखता है.
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व वह एक वीडियो के जरिए चर्चा में आया था. 11 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कश्मीरी पंडितों से इस बात का आग्रह किया था कि वह घाटी में वापस लौट आएं. इस वीडियो में आगे कहा गया था कि कश्मीरी पंडित हमारे देश के नागरिक है और हम उनके दुश्मन नहीं बल्कि रखवाले हैं, हमारे दिल में उनके लिए हमेशा जगह रहेगी.
कुछ खुफिया एजेंसियों का तो यहां तक कहना है कि हिजबुल जाकिर मूसा के दबाव को कम करने के लिए उदारवादी विचार रखने वाले रियाज को कमांडर बनाया गया है. बता दें कि इस समय हिजबुल मुजाहिदीन पर आतंकी संगठन आईएसआईएस का भारी दबाव है.