पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत लगभग 70 साल से सुरक्षा खतरे का निरंतर सामना किया है इसलिए उसकी रक्षा तैयारियां हमेशा सर्वोच्च होनी चाहिए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत लगभग 70 साल से सुरक्षा खतरे का निरंतर सामना किया है इसलिए उसकी रक्षा तैयारियां हमेशा सर्वोच्च होनी चाहिए.
अरुण जेटली स्वदेश में विकसित मानवरहित एव मानव संचालित विमानों के परीक्षण के लिए देश के पहले ऐरोनाटिकल टेस्ट रेंज के उद्दाघटन के दौरान ये बात कही. जेटली रविवार को बेंगलुरू से करीब 250 किलोमीटर दूर स्थित चालाकेरे के पास में एरोनाटिकल टेस्ट रेंज का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
Jaitley takes swing at Pak., urges optimum defence preparedness for India
Read .@ANI_news story | https://t.co/uf6Gg9YMqB pic.twitter.com/CRxQTJ5Z3f
— ANI Digital (@ani_digital) May 28, 2017
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत भौगोलिक रूप से ऐसी जगह स्थित है जहां संकट से मुक्त नहीं है. जहां तक भारत की बात है तो हमारा पड़ोसी जो करीब 70 सालों से देश की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है.
इसलिए हमारी सुरक्षा तैयारियां सर्वोच्च होनी चाहिए. रक्षा तैयारियों का स्तर हमेशा सर्वोच्च रखने के लिए आपको देश में ही निर्माण के लिए केंद्रों को स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ऐरोनाटिकल रक्षा तैयारियों से जुड़ी हर चीज का परीक्षण इस क्षेत्र में होगा.