Advertisement

रखवाले: BSF के जवानों का बॉर्डर पर कारनामा

हम आप चैन की नींद सोते है क्योंकि देश के रखवाले सीमा पर पूरी रात जागते रहते है. हम आप घरों में त्यौहार मना पाते है क्योकि देश के रखवाले. सीमा बंदूकों ताने खड़े रहते है.क्या गर्मी क्या सर्दी, क्या बरसात हर वक्त. ये रखवाले चौकसी में तैनात रहते है.

Advertisement
  • May 28, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हम आप चैन की नींद सोते है क्योंकि देश के रखवाले सीमा पर पूरी रात जागते रहते है. हम आप घरों में त्यौहार मना पाते है क्योकि देश के रखवाले. सीमा बंदूकों ताने खड़े रहते है.क्या गर्मी क्या सर्दी, क्या बरसात हर वक्त. ये रखवाले चौकसी में तैनात रहते है.
 
पंजाब के पास अंतराष्ट्रीय बार्डर पर तैनात फर्सट लाइन ऑफ डिफेंस कही जाने वाली बीएसएफके जवान कैसे दुश्मन देश पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुहंतोड़ जवाब देते है कैसे उनकी हर हरकत पर नजर रखते है. ये देखकर आप कांप उठेंगे. क्योकि जिस जगह ये जवान देश के रखवाले बन कर खड़े है वहां सिर्फ गोलिया चलती है बम गिरते है मिसाइले फटती है.
 
बीएसएफ के जवान सीना ताने खड़े होकर दुश्मन की गोलियों का मुहतोड़ जवाब देते है. गूगल मेप से भारत से सटी पंजाब की बार्डर को दिखाना है. फिर अंदर घूसना है. पाकिस्तान से सटी इंटरनेशनल बार्डर को दिखाना है और फिर अंदर घुसते हुए सीधे बीएसएफ के जवानों से डिसाल्व करना है.
 
सैनिको के सीने को छलनी कर देती है इसका..पता ही नहीं चलता चौबीसो घंटे अपनी जान हथेली पर लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर पर दुश्मन के सामने सीना ताने खड़े रहते है बीएसएफ के ये जवान. बीएसएफ चौबीस घंटे यहां पर तैनात रहती है. इस समय हम अंतराष्ट्रीय बार्डर पर मौजूद है.
 
अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर क्या क्या चैलेंजेस रहते है बीएसएफ के सामने गर्मी बारिश हर हालात में ये जवान देश की सुरक्षा में डटे रहते है.कितना शातिर है दुश्मन कैसे वो इस इंटरनेशनल बार्डर पर इन जवानों को जाल में फसाने के लिए चक्रव्यूह बुनता है.
 
 

Tags

Advertisement