Advertisement

इस खतरनाक आग से पिघल सकते हैं हिमालय के ग्लेशियर

कई बार अगर उसे देखने का नजरिया बदला जाए तो उसमें जिंदगी और उस जिंदगी के लिए संघर्ष नजर आता है. और इसी संघर्ष को हम 'जिंदगी जरूरी है' शो में आपके सामने रख रहे हैं. आज बात ऐसी आग की, जो दुनिया को खाए जा रही है.

Advertisement
  • May 28, 2017 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कई बार अगर उसे देखने का नजरिया बदला जाए तो उसमें जिंदगी और उस जिंदगी के लिए संघर्ष नजर आता है. और इसी संघर्ष को हम ‘जिंदगी जरूरी है’ शो में आपके सामने रख रहे हैं. आज बात ऐसी आग की, जो दुनिया को खाए जा रही है.
 
आज बात उस आग की, जो इंसान के अस्तित्व को ही चुनौती दे रही है. हमारी या आपकी नहीं, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए ये आग बड़ा खतरा बनकर सामने आने वाली है क्योंकि जिंदगी जरूरी है. पानी की तेज धार के बीच आपको जो लाल रंग का घेरा नजर आ रहा है, वो दरअसल आग है.
 
आप सोच रहे होंगे कि ये आग समंदर से कैसे निकल रही है. क्या इस समंदर में आग लग गई. ऐसा लग रहा है जैसे ये आग पहाड़ का पेट काटकर निकल रही हो और इस आग का उगलना रुकता नहीं, बल्कि बढ़ता जा रहा है.
 
जिस जगह पहाड़ को चीरकर आग निकल रही है, उससे महज 200 मीटर की दूरी पर खड़े हुए हैं कुछ लोग. इन लोगों ने जब इस तस्वीर को देखा, तो उसे मोबाइल में कैद करने लगे.लेकिन ये महज एक ज्वालामुखी से आग के निकलने की तस्वीर नहीं है. बल्कि हमारी और आपकी जिंदगी से जुड़ी हुई तस्वीर है.
 
ये आग दुनिया को उस मोड़ पर ले जा रही है, जहां इंसानी अस्तित्व खतरे में दिख रहा है. ये आग एक पहाड़ को नहीं निगल रही, बल्कि समंदर की लहरों को धीरे-धीरे खाए जा रही है.
 
दुनिया के लिए खतरे की घंटी बजा रही है. दरअसल आग का ये लावा इसी तरह पहाड़ को तोड़ता रहेगा, तो प्रकृति की सेहत पर असर डालेगा और धरती पर महासंकट मंडराने लगेगा.

Tags

Advertisement