नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर को साल 2016-17 वित्तीय वर्ष में कुल 7.85 करोड़ रुपए का पैकेज मिला. बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबकि चंदा कोचर को मिला वेतन एक साल पहले की तुलना में 64 फीसदी ज्यादा है. वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान उन्हें 4.79 करोड़ का वेतन मिला था.
बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कोचर को मिले कुल मुआवजे में 2.67 करोड़ रुपए की बेसिक सैलरी है. इसके अलावा 2.20 करोड़ का परफॉर्मेंस बोनस, 32 लाख रुपए भत्ते और दूसरे लाभ के अलावा ग्रैच्युटी के रुप में 22 लाख रुपए का अनुदान शामिल है. इस हिसाब से अगर उनके एक दिन की भुगतान राशि का आकलन किया जाए तो चंदा को हर रोज करीब 2.15 लाख रुपये मिला है.
कोचर के इस वेतन में सबसे अहम योगदान 2.2 करोड़ रुपये के परफॉर्मेंस बोनस का है. जो उन्हें बीते वित्त वर्ष 2016-17 में मिला है. हालांकि वित्त वर्ष 2015-16 में बैंक के खराब वित्तीय प्रदर्शन के कारण उन्हें किसी भी तरह का परफॉर्मेंस बोनस नहीं मिला था.
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के करीब 82841 कर्मचारियों की 12 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि के मुकाबले वित्त वर्ष 2017 के दौरान चंदा कोचर के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.