Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मां मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहती’, और फिर…हमेशा के लिए हो गई शांत

‘मां मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहती’, और फिर…हमेशा के लिए हो गई शांत

यूपी के मेरठ में सड़क हादसे का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. यहां दसवीं की एक छात्रा को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे लड़की की मौत हो गई. हैरानी की बात है कि शरीर क्षत विक्षत हो जाने के बाद भी लड़की अपनी मां से बात करती रही. उसने मां से कहा- आई लव यू...और फिर दम तोड़ दिया.

Advertisement
  • May 28, 2017 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ: यूपी के मेरठ में सड़क हादसे का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. यहां दसवीं की एक छात्रा को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे लड़की की मौत हो गई. हैरानी की बात है कि शरीर क्षत विक्षत हो जाने के बाद भी लड़की अपनी मां से बात करती रही. उसने मां से कहा- आई लव यू…और फिर दम तोड़ दिया.
 
 
दरअसल मेरठ में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली कनक 24 मई की शाम हर रोज़ की तरह ट्यूशन जा रही थी. उसके दादा उसे बाइक से छोड़ने जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक को ट्रक काफी दूर तक घसीटती चली गई.
 
 
इसी बीच, कनक ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. जिसमें उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए लेकिन ये ज़िंदादिल बेटी 10 मिनट तक मौत से लड़ती रही. पीवीएस रोड पर L-ब्लॉक चौकी के पास हुए इस सड़क हादसे की खबर जैसे ही कनक के घर पहुंची. 
 
उसकी मां मौके पर पहुंच गई और बेटी का सिर गोद में लेकर बैठ गई. मां ने कहा- बेटी तुझे कुछ नहीं होगा. कनक भी मां से बातें करती रही. कनक ने मां से कहा- मां मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहती. कनक ने करीब 2 मिनट तक मां से बात की लेकिन अचानक उसका शरीर ढीला पड़ने लगा. कनक ने मां से आखिरी शब्द कहा- आई लव यू मम्मी और मुंह से इतना निकलते ही कनक ने दम तोड़ दिया.
 
 
इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. आरोपी ट्रक ड्राइवर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस अब आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लेकिन सवाल ये है. कि सड़क हादसे की ऐसी तस्वीरें बार-बार क्यों आती हैं ? रफ्तार का जुनून और थोड़ी सी लापरवाही के चलते आए दिन कई जानें जाती हैं लेकिन लोग सबक सीखने को तैयार क्यों नहीं ? 

Tags

Advertisement