नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की पहली नई प्रीमियर क्लास ‘तेजस’ को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जिसके बाद पहले ही सफर के दौरान हेडफोन चोरी होने और सीट पर लगी टीवी स्क्रीन के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई. जिसके बाद अब रेलवे ट्रेन में सस्ते हेडफोन देने की तैयारी कर रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेजस से हेडफोन चोरी होने और टीवी स्क्रीन के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना के कारण रेलवे अब ट्रेन में सस्ते हेडफोन देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए IRCTC एक हजार हेडफोन्स का ऑर्डर भी दे चुका है. जिनकी कीमत 30 रुपए होगी.
इससे पहले जो हेडफोन ट्रेन में उपलब्ध करवाए गए थे उनकी कीमत 200 रुपए थी. लेकिन ट्रेन के हेडफोन चोरी होने के बाद रेलवे यात्रियों को सस्ता सामान उपलब्ध कराने की ओर कदम बढ़ा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस के पहले ही सफर में 337 हेडफोन चोरी हो गए थे. रेलवे ने लोगों को स्क्रीन्स में म्यूजिक सुनने के लिए ये हेडफोन्स दिए थे.
बता दें कि तेजस ने 22 मई को मुबंई से गोवा तक पहली यात्रा की थी. तेजस ट्रेन के सफर पर रवाना होने से पहले ही उपद्रवियों ने पत्थर मार कर ट्रेन का शीशा भी तोड़ दिया था.