Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सभी धर्म के लोगों को रणदीप हुड्डा ने दिया ये संदेश, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सभी धर्म के लोगों को रणदीप हुड्डा ने दिया ये संदेश, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा एक फेसबुक पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, कुछ दिनों पहले जिस तरह से जातीय हिंसा के मामले देखने को मिले हैं, उसने देश में सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस छेड़ दी है. इसी बीच रणदीप हुड्डा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये हर जाति-धर्म के लोगों को सामाजिक समरसता की सलाह दी है.

Advertisement
  • May 28, 2017 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा एक फेसबुक पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, कुछ दिनों पहले जिस तरह से जातीय हिंसा के मामले देखने को मिले हैं, उसने देश में सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस छेड़ दी है. इसी बीच रणदीप हुड्डा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये हर जाति-धर्म के लोगों को सामाजिक समरसता की सलाह दी है.

रणदीप हुड्डा ने 27 तारीख को अपने फेसबुक पोस्ट में सामाजिक समरसता का संदेश दिया. रणदीप ने अपने पोस्ट में अल्पसंख्यकों, दलितों और अन्य समुदायों से सोशल मीडिया और न्यूज से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से आपसी मेलजोल के साथ रहने की सलाह दी है. 
 
रणदीप ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है-
 
– अगर आप मुस्लिम हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि जिस देश में आप वर्षों से रह रहे हैं वहां आप असुरक्षित हो गए हैं…
– अगर आप दलित हैं और जीवन के हर पल में अपमानित महसूस करने लगे हैं…
– अगर आप हिंदू हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि हर जगह गायों को काटा जा रहा है…
– अगर आप जैन हैं और आपको लगने लगा है कि आपकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ होने लगा है…
– अगर आप पंजाबी हैं और सोचते हैं कि सारा यूथ ड्रग्स ले रहा है तो बस एक काम कीजिए…. 
 
सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर हो जाएं, खबरें न देखें, बहस से दूर रहें. बस अपने दोस्तों को देखें दो अलग जाति, समुदाय और धर्म से आता है और तब जाकर आपको एहसास होगा िक आप दुनिया के सबसे अच्छे देशों में से एक में रहते हैं. 
 
रणदीप ने अपने पोस्ट के जरिये लोगों को ऐसा संदेश दिया है, जिसके कारण वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
 

Tags

Advertisement