Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीरी युवाओं ने अलगाववादियों के बंद को नकारा, सेना की भर्ती परीक्षा में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

कश्मीरी युवाओं ने अलगाववादियों के बंद को नकारा, सेना की भर्ती परीक्षा में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कश्मीर के कमांडर सबजार बट को भारतीय सेना ने शनिवार को मार गिराया. बट के मारे जाने के बाद अलगाववादियों ने घाटी में 2 दिन के बंद का एलान किया था लेकिन कश्मीरी युवाओं ने बंद को नकारते हुए रविवार को सेना भर्ती की परीक्षा के लिए भारी संख्या में शामिल हुए.

Advertisement
  • May 28, 2017 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कश्मीर के कमांडर सबजार बट को भारतीय सेना ने शनिवार को मार गिराया. बट के मारे जाने के बाद अलगाववादियों ने घाटी में 2 दिन के बंद का एलान किया था लेकिन कश्मीरी युवाओं ने बंद को नकारते हुए रविवार को सेना भर्ती की परीक्षा के लिए भारी संख्या में शामिल हुए.
 
 
सेना के अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी युवाओं ने किसी भी बंद को नहीं माना है, सेना ने यहां के युवाओं को मौका देने के लिए भर्ती रैली परिक्षा का आयोजन किया. इस परीक्षा में 799 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया.
 
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न अलगाववादी गुटों से बंद के आह्वान की परवाह ना करते हुए भर्ती के लिए 815 युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 799 युवा परिक्षा के लिए पहुंचे. जिनमें से ज्यादातर उम्मीदवार पट्टन और श्रीनगर आए हुए हैं. यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेना में जूनियर कमिशन अधिकारी और दूसरे पदों पर चयन के लिए ली गई है.
 
 
अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने मेडिकल टेस्ट और फीजिकल टेस्ट पहले से ही पास कर लिया है आज ये विधार्थी लिखित परीक्षा के लिए आए थे. यह उज्ज्वल भविष्य के लिए बंद की अपीलों को साफ तौर पर खारिज करना है. 
 
अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर के 7 थाना क्षेत्रों में रविवार को कर्फ्यू लगाया गया है. जिनमें खानयार, महाराजगंज, रैनावाड़ी, मैसुमा, क्रालखुद, नौहट्टा और सफाकदल शामिल हैं. हालांकि सेना भर्ती परीक्षा और दूसरी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कर्फ्यू से छूट दी गई. उनके एडमिट कार्ड को कर्फ्यू पास माना गया. श्रीनगर में शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे.
 
 
बता दे कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बट के मारे जाने के बाद घाटी के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई है और कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट पर बैन लगा दिया है. सबजार अहमद हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का साथी था. बुरहान वानी के बाद से सबजार ही दक्षिणी कश्मीर में काफी सक्रिय हो चुका था. सबजार के ऊपर दस लाख का इनाम भी रखा गया था.

Tags

Advertisement