नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र की ओर से शिकायत मिली है कि यूनिवर्सिटी की दीवारों पर आईएसआईएस के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. डीसीपी जतिन नरवल ने बताया है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.
पुलिस के पास DUSU सचिव औक एबीवीपी कार्यकर्ता अंकित सिंह संगवान ने यह शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला जेएनयू में भी सामने आया था जहां दीवारों पर कश्मीर की आजादी और भारत विरोधी पोस्टर्स लगे मिले थे.
अंकित ने बताया कि दीवार पर I AM SYM ISIS लिखा हुआ मिला. इसका मतलब होता है कि ‘हम आईएसआईएस का समर्थन करते हैं.’ अंकित ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसने सोशल वर्क डिपार्टमेंट की दीवार पर ‘जस्टिस फॉर नक्सल्स’, ‘आजादी’ और ‘AFSPA’ के नारे भी लिखे देखे हैं.
सूत्रों की माने तो एबीवीपी ने यह भी कहा है कि अगर मामले की सही से जांच नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे. अंकित ने यह भी दावा किया है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नारे लिखने वाले का पता लगाने में काफी मददगार साबित होगी.