नई दिल्ली : दिल्ली में लोगों का गुस्सा तेजी से बढ़ता जा रहा है, छोटी-छोटी बातों पर यहां लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. मेट्रो स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा चालक की हत्या का मामला सामने आया है.
ये मामला दिल्ली के जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बहार का है. मृतक के भाई की माने तो हत्या के आरोपी अज्ञात स्टूडेंट्स हैं, दरअसल वारदात की शुरुआत दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास पेशाब करने को लेकर हुई. रविन्द्र नाम का एक ई-रिक्शा चालक ने दो लोगों को गुरु तेग बहादुर मेट्रो स्टेशन के बाहर खुले में पेशाब करने से रोकने की कोशिश की जिसके बाद एक चश्मदीद के अनुसार आरोपियों ने रविन्द्र को देख लेने की धमकी देकर चले गए.
एक बार फिर रात करीब 8 बजे आरोपी 20 से 25 लोगों के साथ आए और उन्होंने रविन्द्र को बुरी तरह पीटा और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन रविन्द्र को पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविन्द्र की मौत होने के बाद परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना देते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया.
चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मौका-ए-वारदात के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है जिससे कि आरोपियों की पहचान हो सके या कोई सबूत हाथ लग सके.