लैंड बिल: SP और BSP का रुख नरम, BJP को देंगी समर्थन

भूमि अधिग्रहण बिल पर केंद्र सरकार के राज्यों को अधिकार देने के संकेत के बाद अब क्षेत्रीय दलों के सुर बदले नज़र आ रहे हैं. संसद के मॉनसून सत्र से पहले सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में एसपी और बीएसपी ने लैंड बिल पर नरम रुख दिखाया है. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि केंद्र सरकार को जमीन बिल पर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को भूमि अधिग्रहण बिल पर बीच का रास्ता निकालना चाहिए.

Advertisement
लैंड बिल: SP और BSP का रुख नरम, BJP को देंगी समर्थन

Admin

  • July 20, 2015 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. भूमि अधिग्रहण बिल पर केंद्र सरकार के राज्यों को अधिकार देने के संकेत के बाद अब क्षेत्रीय दलों के सुर बदले नज़र आ रहे हैं. संसद के मॉनसून सत्र से पहले सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में एसपी और बीएसपी ने लैंड बिल पर नरम रुख दिखाया है. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि केंद्र सरकार को जमीन बिल पर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को भूमि अधिग्रहण बिल पर बीच का रास्ता निकालना चाहिए.

दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने भी भूमि अधिग्रहण बिल पर नरमी के संकेत दिखाए हैं. बीएसपी ने कहा है कि वह सशर्त इस बिल के समर्थन को तैयार है. सोमवार को संसद सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सत्र चलाना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर बात करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि देश हित सबसे ऊपर है, इसलिए सत्र चलने दिया जाए.

Tags

Advertisement