अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद जिले में तीन लोगों को जीका वायरस प्रभावित होने की खबर मिलने के बाद अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी ने कहा है कि राज्य में फिलहाल जीका वायरस का कोई केस नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘कुछ समय पहले जीका वायरस से ग्रस्त मरीजों के बारे में खबर मिली थी, लेकिन समय रहते ही हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्रवाई की थी. वर्तमान में जीका वायरस का कोई केस गुजरात में नहीं है इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.’
शनिवार को डब्ल्यूएचओ ने खुद राज्य में तीन लोगों के जीका वायरस प्रभावित होने की पुष्टि की थी. डब्ल्यूएचओ ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टी की थी कि अहमदाबाद में तीन लोग जीका वायरस से प्रभावित हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुजरात के अहमदाबाद जिले के बापूनगर इलाके में तीन लोगों को जीका वायरस से प्रभावित पाया है.
बता दें कि अहमदाबाद में जीका वायरस होने का केस पिछले साल जनवरी में सामने आया था, लेकिन अब ये तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इन तीन लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है जो जीका वायरस से पीड़ित है.