Advertisement

सलाखें : दिल्ली की हिफाजत करेंगे 10 बाहुबली !

फिल्म बाहुबली तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में अकेला बाहुबली पूरे साम्राज्य की रक्षा करता है. उसका मुकाबला करना किसी भी दुश्मन के लिए मुमकिन नहीं होता, लेकिन दिल्ली को ऐसे दस बाहुबली मिल गये हैं जो शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाकर रखेंगे. उनकी नजरों से दुश्मन का बचना नामुमकिन होगा.

Advertisement
  • May 28, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : फिल्म बाहुबली तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में अकेला बाहुबली पूरे साम्राज्य की रक्षा करता है. उसका मुकाबला करना किसी भी दुश्मन के लिए मुमकिन नहीं होता, लेकिन दिल्ली को ऐसे दस बाहुबली मिल गये हैं जो शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाकर रखेंगे. उनकी नजरों से दुश्मन का बचना नामुमकिन होगा. 

 
दिल्ली, जहां पीएम मोदी रहते हैं. देश का हर बड़े मंत्री का आवास है. यहीं देश की संसद भी है और कई ऐतिहासिक इमारतें भी. यही वजह है कि दिल्ली हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है. सरहद पर देश को दहलाने के लिए आतंकी साजिशें बुनी जाती हैं लेकिन अब दिल्ली की हिफाजत वो दस बाहुबली करेंगे जिन्हें आतंकियों को शिकस्त देने में महारत हासिल है जो आतंकवाद से लोहा लेने में माहिर हैं.
 
दिल्ली को पूरी तरह से महफूज रखने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है. यानी अब दिल्ली में किसी आतंकी वारदात को अंजाम दे पाना नामुमकिन हो जायेगा. दिल्ली पुलिस के जांबाज कमांडो को आतंकी वारदात से निपटने का जिम्मा दिया गया है. पुलिस की इस टुकड़ी में शामिल हर जवान अपने आप में पूरी फौज है आतंकियों से कैसे निपटना है इन्हें बारिकी से सिखाया गया है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement