नई दिल्ली : एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) के 12वीं कक्षा के नतीजों में पहले और दूसरे पाएदान पर लड़कियां हैं.
नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी की रक्षा गोपाल( आर्ट्स स्ट्रीम) 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ पहला पाएदान, चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल की भूमि सावंत (साइंस स्ट्रीम) 99.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पाएदान और चंडीगढ़ के भवन विद्यालय के आदित्य जैन और मन्नत लूथरा 99.4 फीसद अंक प्राप्त करने के साथ ही वह तीसरे पाएदान पर हैं.
जहां तक बात की जाए अंकों की तो रक्षा गोपाल को इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्स विषयों में पूरे 100 अंक प्राप्त हुए, जबकि इतिहास और साइकॉलजी में 99 नंबर मिले. गौरतलब है कि इस साल 10,98,891 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी जिसमें से 4,60,026 लड़कियां हैं और 6,38, 865 लड़के हैं.
रिजल्ट देखने के बाद रक्षा गोपाल ने कहा कि मुझे तो अभी तक यकीन नहीं हो रहा है, मैंने सिर्फ ये सोचा था कि एग्जाम में अच्छा करना है लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि मैं टॉप करुंगी. रिजल्ट आने के बाद एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “जो बच्चे कामयाब हुए हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई, जिनको सफलता नहीं मिली, उनको निराश होने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि 2016 के नतीजों की तुलना में इस बार ऑल इंडिया उतीर्ण फीसदी में एक फीसदी की कटौती देखने को मिली है. पिछले साल आंकड़ा 83 था जो इस साल घटने के बाद 82 फीसदी रहा.