Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मन की बात में बोले पीएम मोदी- शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला योग विश्व को भी एक कर रहा है

मन की बात में बोले पीएम मोदी- शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला योग विश्व को भी एक कर रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 32वें मन की बात कार्यक्रम में योग के महत्व के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हमने विश्व को एक सूत्र में जोड़ा है. जैसे योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को जोड़ता है, वैसे ही आज योग विश्व को जोड़ रहा है.

Advertisement
  • May 28, 2017 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 32वें मन की बात कार्यक्रम में योग के महत्व के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हमने विश्व को एक सूत्र में जोड़ा है. जैसे योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को जोड़ता है, वैसे ही आज योग विश्व को जोड़ रहा है.
 
 
मोदी सरकार को केंद्र में तीन साल पूरे होने के बाद पहले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 21 जून का विश्व योग दिवस हर कोने में फैल चुका है, योग के माध्यम से हम विश्व को एक सूत्र में जोड़ चुके हैं.
 
यहां भी पढ़ें- PM मोदी की एक और सौगात ‘मन की बात’ के बाद अब शुरू होगी ‘जन की बात’
 
मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने ये भी कहा-
 
– पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में ही पवित्र महीने रमजान की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, रमजान का पवित्र महीना शांति, एकता को बढ़ावा देने में सहायक होगा.
– पीएम मोदी ने कहा कि हम सवा-सौ करोड़ देशवासी इस बात का गर्व कर सकते हैं कि दुनिया के सभी सम्प्रदाय भारत में मौजूद हैं
– उन्होंने कहा, तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक परिवार की 3 पीढ़ियां एक साथ योग करें व उसकी तस्वीर NarendraModiApp या MyGov पर अपलोड करें.
– प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 जून का प्रकृति के साथ जुड़ने का वैश्विक अभियान, हमारा स्वयं का भी अभियान बनना चाहिए.
– वेदों में पृथ्वी और पर्यावरण को शक्ति का मूल माना गया है: पीएम मोदी
– पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा गया है- माता भूमिः पुत्रो अहम् पृथिव्याः अर्थात् जो शुद्धता है, वह हमारी पृथ्वी के कारण है.
– मोदी ने कहा कि नेचर से कनेक्ट का मतलब है बेटर प्लेनेट को नर्चर करना
– सरकार ने राज्य सरकारों के सहयोग से जनप्रतिनिधियों की मदद से कूड़ा प्रबंधन का महत्वपूर्ण अभियान छेड़ना तय किया है: पीएम मोदी
– विश्व पर्यावरण दिवस पर देश के 4 हज़ार नगरों में सॉलिड व लिक्विड वेस्ट को कलेक्ट करने के लिए हरे व नीले रंग के कूड़ेदान उपलब्ध होंगे.
– प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भी एक आम नागरिक की तरह ही हैं और उन पर भी बाकी लोगों की तरह ही चीजों का असर पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘मन की बात से मुझे लगता है कि मैं लोगों के बीच ही बैठा हूं.’

यहां भी पढ़ें- PM मोदी की एक और सौगात ‘मन की बात’ के बाद अब शुरू होगी ‘जन की बात’

Tags

Advertisement