नई दिल्ली : आज सुबह 10 बजे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो भवन से हेरिटेज लाइन को हरी झंडी दिखा दी है. दोपहर 12 बजे से आईटीओ-कश्मीरी गेट मेट्रो लाइन पर यात्री सफर कर सकेंगे.
5.17 किलोमीटर लंबे बनी इस लाइन पर दिल्ली गेट, जमा मस्जिद, लाल किला और कश्मीरी गेट जैसे चार स्टेशन हैं. हेरिटेज लाइन खुलने के बाद यात्री फरीदाबाद से सीधे कश्मीरी गेट तक जा सकेंगे. गौरतलब है कि फिलहाल ये लाइन स्कॉट मुजेश्वर से आईटीओ तक चलती है.
गौरतलब है कि हेरिटेज लाइन को शुरू करने के बाद अब डीएमआरसी कालकाजी मंदिर से बॉटेनिकल गार्डन के बीच मेट्रो शुरू करने की तैयारी में है. सबकुछ अगर सही चला तो जून के अंत तक इस रूट पर भी मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस रूट को तीन चरणों में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है क्योंकि 34.27 किलोमीटर लंबी लाइन अभी पूरी बनकर तैयार नहीं हुई है. दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल भी मेट्रो के शुरू होने के बाद इससे जुड़ जाएंगे.
इस लाइन पर देश में पहली बार एंट्री एग्जिट गेट पर क्विक रेस्पांस बेस कोड सिस्टम लगाया गया है. यानि अब आप अपने स्मार्टफोन से ही मेट्रो का सफर तय कर सकते है. इस सिस्टम के लग जाने के बाद आपको न टोकन और न ही मेट्रो कार्ड की जरुरत पड़ेगी. फिलहाल इस सिस्टम को लाल किला के दो एंट्री और जामा मस्जिद के दो एक्जीट गेट पर लगाया गया है.