नई दिल्ली : 12वीं के छात्र नतीजों को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका ये लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं कक्षा के नतीजों को घोषित कर दिया है.
गौरतलब है कि इस साल 9 मार्च को आयोजित बोर्ड परीक्षा में 10,98,891 छात्रों ने पेपर दिया था. इस बार छात्रों के लिए राहत की बात ये होगी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी की सीबीएसई ने उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद नतीजों में मॉडरेशन पॉलिसी को फॉलो किया है. इसका मतलब ये हुआ कि मुश्किल सवालों या पेपर की किसी गलती के लिए स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिलेंगे.
रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
2) उसके बाद CBSE 12th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3) इसके बाद अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर डालें.
4) सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.