नई दिल्ली: बदलते वक्त में सरोकार और सवाल ही नहीं बदल रहे हैं, बल्कि खतरे, चुनौतियां और समस्याएं भी तेजी से बदल रही हैं. जो रफ्तार तरक्की और कामयाबी की है, उतनी ही तेजी से गरीब–अमीर, जाति-धर्म, सच-साजिश की खाइयां भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में जो खबर आप देखते हैं, उसे ही नहीं बल्कि उसके उस पार भी देखना जरूरी है.
बात इतनी ही नहीं है, जो आपको नहीं दिख रहा है, वो भी कोई बड़ा खतरा हो सकता है. उसे भी समझने की बहुत जरूरत है और पत्रकारिता में खबरों को लेकर ईमानदारी और पारदर्शिता की जरूरत भी आज उतनी ही ज्यादा है इसलिए तरफदारी वाली नहीं बल्कि समझदारी वाली खबरें जरूरी है.
जरूरी हैं मतलब वाली नहीं बल्कि आपके मतलब की खबरें. इसी लिहाज से इंडिया न्यूज खबरों के तेवर, कलेवर और उसके समय में भी आज से बदलाव कर रहा है. अब आप मुझसे सोमवार से शुक्रवार मिल सकेंगे शाम 5 बजे और रात 9 बजे.
India News नए शो की होगी शुरूआत –
5 बजे होगी महाबहस
जिसमें होंगे आपके सवाल और सवालों के लिए जिम्मेदार लोग इस बहस में शामिल होंगे. यानि पहली बार ये होगा कि आप भी मेरी बहस का हिस्सा होंगे.
रात 9 बजे सोमवार से शुक्रवार टुनाइट विद दीपक चौरसिया
टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आपसे मेरी आपसे मुलाकात होगी लेकिन यहां बहस नहीं बल्कि उन खबरों की बात होगी, जो आपके लिए जरूरी हैं. कुछ ऐसी खबरें, जो आप कहीं और नहीं देख पाते और कुछ ऐसी भी खबरें, जो आपको जिंदगी में रास्ता दिखा जाएं, उन खबरों के साथ हमारी मुलाकात होगी. सोमवार से शुक्रवार. रोज रात 9 बजे.
सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे – प्रश्नकाल
जो आपसे कहा जाता है और जो आपके लिए किया जाता है और जो कहा जाता है, वो होता भी है या फिर सवालों में उलझा ही रहता है. सारे उलझे ताने-बाने सुलझा कर आपके सामने रख देंगे प्रश्नकाल में.
शाम 6 बजे आपका पसंदीदा बुलेटिन सुपर फास्ट होगा, 6.30 बजे स्पोर्ट्स का नंबर वन बुलेटिन होगा, शाम 7 बजे देश भर की खबरों का लोकप्रिय बुलेटिन सुनो इंडिया होगा और 7.30 बजे बड़ी और अहम खबरों का न्यूज शो 7.30 स्पेशल आप देख सकते हैं.
रात 8 बजे अब आप रोज देखेंगे ‘वीडियो विशेष’
वो तस्वीरें, जो बड़े सवाल पैदा करती हैं. अपने भीतर कई सुराग और सबूत रखती हैं और कई दफा बड़े विवाद की वजह भी बनती हैं. उन्हीं तस्वीरों का स्पेशल शो होगा वीडियो विशेष.
रात 8.30 बजे ‘जिंदगी जरुरी है’
इसमें हम आपको वो खबरें दिखाएंगे, जो अक्सर आप नहीं देख पाते लेकिन उनका जिंदगी और जिंदगी की बुनियादी जरूरतों से सीधा रिश्ता होता है इसलिए अपने इस नए शो को हमने नाम दिया है- जिंदगी जरूरी है.
इंडिया न्यूज में शनिवार रात 9 बजे ‘स्पेशल कॉरस्पांडेंट’
ग्राउंड जीरो से सत्ता,समाज, सरहद या फिर किसी बड़े सरोकार की रिपोर्ट होगी- स्पेशल कॉरस्पांडेंट में.
शनिवार रात 9.30 बजे आप देख सकते हैं अर्धसत्य – जिसे लेकर आते हैं मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत.
सच का वो हिस्सा जो आपको नहीं दिखता, या तो पर्दे में रहता है या तो इतना पसरा रहता है कि ठीक से समझ में नहीं आता.
शनिवार रात 10 बजे ‘रखवाले’
वतन की हिफाजत में लगे जवानों और देश की ताकत का परचम लहराते हथियारों को आप समझेंगे रखवाले में – रविवार रात 10 बजे भी रखवाले का दूसरा एपिसोड आपके सामने होगा यानि हर हफ्ते देश की रक्षा और उसकी ताकत के सबूत इंडिया न्यूज के जरिए देश के सामने होंगे.
रात 10.30 बजे आप सलाखें देख सकते हैं
रविवार को रात 9 बजे आप देखेंगे ‘अद्भुत भारत’
अद्भुत भारत में चमकदार कामयाबियों, बेहिसाब सुंदरता और उतने ही रहस्यों और आस्था के पर्वों से भरे भारत की अद्भुत तस्वीर होगी.
रात 9.30 बजे रविवार विशेष होगा और रविवार रात 10.30 बजे आप देखेंगे- स्पेशल रिपोर्ट, रोज रात 11 बजे देश के महानगरों की सारी बड़ी खबरें हम समेट के लाएंगे. मेट्रो न्यूज में.
इंडिया न्यूज को आपने बेहिसाब प्यार दिया और पसंद किया. हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ इसी जज्बे के साथ जुड़े रहेंगे और हम वादा करते हैं कि हम आपकी हर कसौटी पर खरा उतरेंगे और आपका भरोसा बनाए रखेंगे तो आइए. बदलते वक्त, बदलते देश में शुरू करते हैं इंडिया न्यूज़ पर बदलाव का नया सिलसिला.
(वीडियो में देखें पूरा शो)