Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अलर्ट: जानलेवा जीका वायरस भारत में दे चुका है दस्तक, अहमदाबाद में तीन लोग शिकार

अलर्ट: जानलेवा जीका वायरस भारत में दे चुका है दस्तक, अहमदाबाद में तीन लोग शिकार

भारत में खतरनाक वायरस जीका ने दस्तक दे दी है. गुजरात के अहमदाबाद जिले के बापूनगर इलाके में तीन लोगों को जीका वायरस से प्रभावित पाया गया है

Advertisement
  • May 27, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: भारत में खतरनाक वायरस जीका ने दस्तक दे दी है. गुजरात के अहमदाबाद जिले के बापूनगर इलाके में तीन लोगों को जीका वायरस से प्रभावित पाया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने इसकी पुष्टि की है.
 
बता दें कि अहमदाबाद में जीका वायरस होने का केस पिछले साल जनवरी में सामने आया था, लेकिन अब ये तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इन तीन लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है जो जीका वायरस से पीड़ित है.
 
 फरवरी 2016 में कुल 93 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे. जिसको टेस्ट के लिए अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. मेडिकल रिपोर्ट में तीन लोगों में जीका वायरस पाया गया. अब डब्ल्यूएचओ ने भी इसकी पुष्टि की है. 
 
क्या है जीका वायरस
ये एक वायरस है जो एडीज, एजिप्टी और अन्य मच्छरों से फैलता है, ये चिकनगुनिया और डेंगू भी फैलाते हैं. इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते, थकान और सिर दर्द जैसे लक्षण होते हैं. यह वायरस सबसे पहले अफ्रीक और दक्षिण एशिया के कुछ देशों में पाया गया था. लेकिन धीरे-धीरे अब यह वायरस लगभग 23 देशों में पांव पसार चुका है.

Tags

Advertisement