Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- आज के हिंदुस्तान में कमजोर के लिए जगह नहीं

राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- आज के हिंदुस्तान में कमजोर के लिए जगह नहीं

यूपी प्रशासन की रोक के बाद भी शनिवारो को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहारनपुर पहुंचे. हालांकि सहारनपुर बॉर्डर से ही पुलिस उनके साथ हो गई और शहर के अंदर एक खास जगह पर उन्हें रोक दिया. प्रशासन के रोकने पर राहुल हिंसाग्रस्त इलाके में नहीं और सरसावा गांव में पीड़ितों से मुलाकात की.

Advertisement
  • May 27, 2017 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सहारनपुर: यूपी प्रशासन की रोक के बाद भी शनिवारो को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहारनपुर पहुंचे. हालांकि सहारनपुर बॉर्डर से ही पुलिस उनके साथ हो गई और शहर के अंदर एक खास जगह पर उन्हें रोक दिया. प्रशासन के रोकने पर राहुल हिंसाग्रस्त इलाके में नहीं गए, लेकिन बॉर्डर के पास पंचायत लगाकर सरसावा गांव में पीड़ितों से मुलाकात की. 
 
 
राहुल गांधी सुबह सड़क मार्ग से हरियाणा होते हुए सहारनपुर के लिए निकले थे, उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पील पुनिया और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर जैसे नेता भी शामिल थे. राहुल के आने की खबर के साथ ही कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी पहुंच गए. सहारनपुर में पुलिस अधिकारी और राहुल गांधी के बीच बहस हो गई. 
 
मीडिया से बातचीत में राहुल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए तगा कि केवल यूपी ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में डर फैलाया गया है, आज की सरकार सिर्फ केवल अमीर लोगों की बात मानती है. आज के हिंदुस्तान में गरीब, कमजोर के लिए जगह नहीं है. दलितों को दबाया जा रहा है, ये पूरे हिंदुस्तान में हो रहा है. 
 
राहुल गांधी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार न्याय व्यवस्था के मामले में हार चुकी है. देश का हर ऐसा इन्सान जो शक्तिशाली नहीं है वह डरा हुआ है और यह देश चलाने का तरीका नहीं है. मुझे प्रशासन ने कहा है इसलिए मैं वापस जा रहा हूं, जैसे ही यहां समस्या ठीक होगी, वो मुझे गांव में ले जाएंगे.
 
 
सहारनपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जल रहा है, हमने जम्मू-कश्मीर में शांति लाने के लिए 10 साल काम किया था, जम्मू-कश्मीर में जब शांति होती है तो हिंदुस्तान को शक्ति मिलती है जब जम्मू-कश्मीर में अशांति होती है तो पाकिस्तान को फायदा होता है. कश्मीर जल रहा है, हमारी सरकार वहां शांति लाइ थे, जो देशद्रोही हैं उनको नरेंद्र मोदी जी जम्मू-कश्मीर में जगह दे रहे हैं.

Tags

Advertisement