नई दिल्ली: देश के मेट्रो शहरों पर बड़े आतंकी हमले का साया मडरा रहा है. खुफिया विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली और मुंबई समेत कुछ राज्यों में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
साथ में बॉर्डर से सटे राज्यों पंजाब और राजस्थान में भी आतंकी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं. खुफिया विभाग से इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोटिस जारी किया है.
जिसके बाद से दिल्ली और मुंबई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, होटल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि लगभग 20 आतंकियों का एक समूह पाकिस्तान से भारत में प्रवेश किया है.
भारत में घुसने के बाद इन्होंने खुद को छोटे-छोटे ग्रुपों में बाट लिया है. खुफिया इनपुट का कहना है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तान से भारत में प्रवेश किए हैं और इनको पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ट्रेनिंग दी है. इससे पहले अमेरिका के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने भी भारत में आतंकी हमले की आशंका जाहिर की थी.