त्राल : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के त्राल में आतंकी मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने टॉप हिजबुल कमांडर सबजार अहमद को मार गिराया है. सबजार अहमद हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का साथी था.
त्राल में मुठभेड़ अभी भी जारी है. सेना ने सबजार अहमद और फैजान अहमद समेत तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा है. वहीं रामपुर सेक्टर में चल रही मुठभेड़ में भी सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने शुक्रवार की रात से जारी एनकाउंटर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए अभी तक 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
बुरहान वानी का करीबी था सबजार
रिपोर्ट्स है कि सबजार अहमद हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी था. बुरहान वानी के बाद से सबजार ही दक्षिणी कश्मीर में काफी सक्रिय हो चुका था. सबजार के ऊपर दस लाख का ईनाम भी रखा गया था.
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय सेना ने LoC पर पाक की बॉर्डर ऐक्शन टीम यानि BAT के दो कमांडों को भी मार गिराया है. दोनों ने घुसपैठ की कोशिश के दौरान भारतीय जवानों पर हमले की कोशिश की थी. सेना ने इन BAT के इन दोनों कमांडोज को उरी सेक्टर में निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक एलओसी के नो मेन्स जोन में इन दोनों बैट कमांडों की लाशें पड़ी मिली.
सबजार के ऊपर तीन लाख का ईनाम भी रखा गया था.