Advertisement

योगी जी ‘सदैव’ सोती आपकी ‘फुस्स’ पुलिस !

योगी राज में पुलिस कितनी मुस्तैद है? क्या शाम के बाद यूपी की सड़कों पर निकलना महफूज़ नहीं है? क्या रात में महिलाएं गाड़ी से भी नहीं चल सकती हैं? इंडिया न्यूज़ लगातार इन सवालों को लेकर यूपी पुलिस और पुलिस व्यवस्था की तहकीकात करता रहा है. आज हम आपको ग्रेटर नोएडा के उस इलाके की भी हकीकत बताने जा रहे हैं जहां दो दिन पहले चार महिलाओं से गैंगरेप हुआ.

Advertisement
  • May 26, 2017 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : योगी राज में पुलिस कितनी मुस्तैद है? क्या शाम के बाद यूपी की सड़कों पर निकलना महफूज़ नहीं है? क्या रात में महिलाएं गाड़ी से भी नहीं चल सकती हैं? इंडिया न्यूज़ लगातार इन सवालों को लेकर यूपी पुलिस और पुलिस व्यवस्था की तहकीकात करता रहा है. आज हम आपको ग्रेटर नोएडा के उस इलाके की भी हकीकत बताने जा रहे हैं जहां दो दिन पहले चार महिलाओं से गैंगरेप हुआ.
 
शुरुआत की गई राजधानी लखनऊ की पुलिस से. लखनऊ के खुजौली पुलिस चौकी के अंदर जब इंडिया न्यूज़ की टीम को कोई दिखाई नहीं दिया तब रिपोर्टर कमरे के अंदर गए. जहां कॉनस्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल सभी पंखा और कूलर चलाकर सो रहे थे. 
 
हेड कॉन्स्टेबल ने इस मामले में कहा कि वो सो नहीं रहे थे लेटे थे, लेकिन सच तो ये है कि चौकी के अंदर दो पुलिसवालों को कैमरे की लाइट और आवाज सुनाई पड़ गई थी, जिससे वे जाग गए थे और तीसरे चादर ताने कुछ ज्यादा गहरी नींद में थे.
 
अभी दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के जेवर में 4 महिलाओं से गैंगरेप की वारदात हुई. एक दिन बाद हमारे रिपोर्टर ने ग्रेटर नोएडा सीमा से वारदात वाली जगह तक आधी रात में पुलिस का रियलिटी चेक किया. क्या निकला रियलिटी चैक में ये जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement