Advertisement

3 सालों में क्यों कम नहीं हुई पीएम मोदी की लोकप्रियता ?

मोदी सरकार के तीन साल आज पूरे हो गए हैं. सरकार और बीजेपी दावा कर रही है कि तीन साल में इतने काम हुए हैं, जितने 70 साल में नहीं हुए थे. लेकिन, कांग्रेस आरोप लगा रही है कि तीन साल में सिर्फ भाषण से शासन चलाया गया. अगर विपक्ष का आरोप सही है तो फिर सारे सर्वेक्षण ये क्यों बता रहे हैं कि 3 साल में मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है ?

Advertisement
  • May 26, 2017 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : मोदी सरकार के तीन साल आज पूरे हो गए हैं. सरकार और बीजेपी दावा कर रही है कि तीन साल में इतने काम हुए हैं, जितने 70 साल में नहीं हुए थे. लेकिन, कांग्रेस आरोप लगा रही है कि तीन साल में सिर्फ भाषण से शासन चलाया गया. अगर विपक्ष का आरोप सही है तो फिर सारे सर्वेक्षण ये क्यों बता रहे हैं कि 3 साल में मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है ? 
 
सरकार के तीन साल पूरे होने पर मोदी ने देश को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी ने आज असम के ढोला में चीन सीमा के नजदीक तकरीबन 9 किमी लंबे पुल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने ढोला सादिया पुल को भूपेन हजारिका का नाम दिया. इस पुल के बनने से पूर्वी अरूणाचल प्रदेश में संचार सुविधा काफी बेहतर हो जाएगी. ये पुल 60 टन वजनी युद्धक टैंक का भार भी सहन कर लेगा.
 
इधर केंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 3 साल में परिवारवाद, जातिवाद का नासूर खत्म हुआ. घोटालों के बाद बनी मोदी सरकार पर इन 3 सालों में एक भी दाग नहीं लगा है.
 
मोदी सरकार से अगर जनता खुश है तो विपक्ष मायूस क्यों है.? और सारे सर्वेक्षण ये क्यों बता रहे हैं कि 3 साल में मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है ? आज इन्हीं सवालों पर टुनाइट विद दीपक चौरसिया शो में होगी बड़ी बहस.

Tags

Advertisement