नई दिल्ली : मोदी सरकार को आज 3 साल पूरे हो गए हैं. तीन साल पहले जब देश की सत्ता पर मोदी काबिज हुए तो एक उम्मीद की किरण लेकर आए. सरकार में आने से पहले मोदी ने देश की जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाया और सरकार में आने के बाद उन्होंने कोशिश भी की.
कई मोर्चे पर मोदी को कामयाबी मिली और कुछ मोर्चो पर नाकामी हाथ लगी. अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मोदी ने देश को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने आज गुवाहाटी में तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार के तीन साल के कामकाज को सामने रखा.
पीएम मोदी ने आज ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे पुल को देश के नाम समर्पित किया. उन्होंने सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया और इस पुल का नाम असम के मशहूर गायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखने का ऐलान किया. साथ ही निर्माण में हुई देरी के लिए यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा.
(वीडियो में देखें पूरा शो)