मुंबई: प्रतिष्ठित मैग्जीन फोर्ब्स ने इस साल की दुनिया की सबसे बड़ी 2000 कंपनियों की लिस्ट जारी की है. ग्लोबल लिस्ट 2000 के मुताबिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.
लिस्ट में रिलायंस ने 106वां स्थान हासिल किया है. इस साल लिस्ट में 58 भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई है जबकि यह पिछले साल 56 भारतीय कंपनियां लिस्ट में शामिल थीं. फोर्ब्स इंडिया ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि पिछले साल कंपनी की ओर से रिलायंस जियो इंफोकॉम लॉन्च करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्री में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंकिंग चार मानदंडों-बिक्री, मुनाफा, संपत्ति तथा बाजार मूल्य पर आधारित है, जिसमें फोर्ब्स चारों को बराबर का महत्व दे रहा है. लिस्ट में रिलायंस के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI को जगह मिली है, जो इस साल 244वें पायदन पर है जबकि पिछले साल यह 149वें स्थान पर थी. वहीं सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी 246वें पायदान पर है, जो बीते साल 220वें पायदान पर थी.
लिस्ट में चार और बैंको ने जगह बनाई है.इनमें एचएडएफसी बैंक 258वें स्थान पर, आईसीआईसीआई 31वें स्थान पर, एक्सिस बैंक 463वें स्थान पर और कोटक महिंद्रा बैंक 744वें स्थान पर है. वहीं भारत की टाटा कंपनी 290वें पायदान पर है जो बीते साल 278वें स्थान पर थी.
वैश्विक स्तर पर चीन और अमेरिका की कंपनियां टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में शामिल है. साल 2017 में लिस्ट में लगातार पांच साल से चीन की कंपनी इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना पहले स्थान पर है. इसके अलावा चीन के अन्य दो बैंक टॉप 10 में शामिल ह
अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रीक 14वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बीते साल 68वें पायदान पर थी, वहीं ई-कॉमर्स कंपनी एमेजन पिछले साल के 237वें पायदान की तुलना में इस साल 83वें पायदान पर आ गई है.