नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व डीजीपी और सुपरकॉप के नाम से मशहूर केपीएस गिल का दिल्ली में शुक्रवार को निधन हो गया. पंजाब से आतंकवाद का सफाया करने के लिए मशहूर 82 साल के गिल को किडनी में खराबी की शिकायत के बाद 18 मई को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हृदयगति रुक जाने से उन्होंने अंतिम सांस ली.
1958 में भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन करने वाले कंवरपाल सिंह गिल को असम और मेघायल कैडर मिला था. 28 साल पूर्वोत्तर राज्यों में सेवा देने के बाद गिल अपने होम कैडर यानी पंजाब आ गए और यहां 1988 से 1990 तक और फिर 1991 से 1995 में रिटायर होने तक राज्य के पुलिस महानिदेशक रहे.
रिटायरमेंट के बाद भी गिल सरकार के लिए सुरक्षा मामलों में अलग-अलग भूमिका में काम करते रहे. छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें नक्सलियों से निपटने के लिए सुरक्षा सलाहकार बनाया था. उन्हें ये अफसोस रहा कि सरकार ने उन्हें कश्मीर में आतंकवादियों से निपटने के लिए क्यों नहीं भेजा.