नई दिल्ली : चुनाव आयोग के द्वारा ईवीएम हैक करने के चैलेंज के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. लेकिन अब तक किसी दल ने यह चुनौती स्वीकार करते हुए आवेदन नहीं किया है. चुनाव आयोग के अनुसार ईवीएम हैक करने का मौका उन्हीं राजनीतिक दलों को मिलेगा आज शाम 5 बजे तक हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.
वहीं दूसरी ओर EC ने EVM के मदरबोर्ड में छेड़छाड़ करने की परमिशन देने की आप की मांग को गुरूवार को खारिज कर दिया.
तीन जून को चुनाव आयोग का हैकाथॉन चैलेंज होने जा रहा है. आयोग ने गुरुवार को कहा कि अगर राजनीतिक पार्टियों को ईवीएम के मदरबोर्ड से छेड़छाड़ करने की इजाजत दी जाती है तो ईवीएम अपनी मौलिकता खो देगी.
इससे पहले दिल्ली विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी ने ईवीएम जैसी दिखने वाली मशीन से छेड़छाड़ करके दावा किया था कि असली ईवीएम से भी इसी तरह छेड़छाड़ की जा सकती है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो दिखाया था.
बता दें कि मंगलवार (23 मई) को चुनाव आयोग ने बताया कि ईवीएम को हैक करने की 3 जून से शुरू हो रही चुनौती के लिये सभी सात राष्ट्रीय दलों और 49 राज्य स्तरीय दलों को आमंत्रित किया गया है. शनिवार (20 मई) को आयोग ने ईवीएम में गड़बड़ी करने के राजनीतिक दलों के आरोपों को खुली चुनौती दी थी.