Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP में बढ़ते अपराध और जेवर गैंगरेप पर योगी सरकार के इस मंत्री ने दिया विवादित बयान

UP में बढ़ते अपराध और जेवर गैंगरेप पर योगी सरकार के इस मंत्री ने दिया विवादित बयान

यूपी में बढ़ते अपराध और जेवर गैंगरेप पर योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने विवादित बयान दिया है. सुरेश खन्ना ने कहा कि हर जगह पुलिस की मुस्तैदी संभव नहीं है और देश-प्रदेश में क्राइम को जीरो करना किसी भी सरकार के बूते की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा साफ है

Advertisement
  • May 26, 2017 4:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में बढ़ते अपराध और जेवर गैंगरेप पर योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने विवादित बयान दिया है. सुरेश खन्ना ने कहा कि हर जगह पुलिस की मुस्तैदी संभव नहीं है और देश-प्रदेश में क्राइम को जीरो करना किसी भी सरकार के बूते की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा साफ है अपराधियों को किसी भी तरह का संरक्षण नहीं दिया जा रहा है.
 
 
अपराध बढऩे के सवाल पर उनका कहना है कि बीजेपी सरकार में प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से हो सकता है कि अपराधों का ग्राफ बढ़ा हो. योगी के मंत्री ने कहा हमारी पहली सरकार के प्रति ये आपत्ति थी कि समाजवादी सरकार अपराधियों को शरण देती है. लेकिन हमारी सरकार नहीं देती और न ही कोई अधिकारी किसी अपराधी को शरण नहीं दे सकता.
 
 
सुरेश खन्ना यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जितनी आबादी है, उस हिसाब से हर जगह पुलिस नहीं लगाई जा सकती. सुरेश खन्ना से जेवर रेप सराहनपुर और अलीगढ़ की घटनाओं के बारे में पूछा गया था. तो मंत्री जी पत्रकारों से भी बहस करने लगे. उन्होंने सफाई दी की पिछली सरकारों में अपराध लिखे नहीं जाते थे.
 
 
सुरेश खन्ना का कहना है कि राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद पहली बार फेरी नीति लागू की गई. अब तक अतिक्रमण के नाम पर लोगों को केवल उजाड़ा जाता था, उन्हें परेशान किया जाता था. लेकिन हमारी सरकार उजड़े लोगों के पुनर्वास का काम कर रही है. प्रत्येक ठेली पटरी और खोंमचे वाले को जगह चिन्हित कर बसाया जाएगा.

Tags

Advertisement