नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसे रिजल्ट 27 मई को घोषित किए जा सकते हैं. पहले बताया जा रहा था कि 24 मई को 12वीं के नतीजे आएंगे. लेकिन सीबीएसई बोर्ड के ग्रेस मार्क्स पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जा सके. अब बताया जा रहा है कि 27 मई को बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है.
रिजल्ट आने के बाद 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा results.nic.in और cbseresults.nic.in पर भी परिणाम देखा जा सकता है.
सीबीएसई ने मार्च और अप्रैल के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया था. इस साल 10 लाख 98 हजार 981 छात्रों ने 12वीं परीक्षा दी हैं. इस साल पिछले साल के मुकाबले 2.82 फीसदी अधिक छात्र 12वीं परीक्षा में शामिल हुए हैं. देशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए 10678 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सीबीएसई बोर्ड ने 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच ये परीक्षाएं आयोजित कराईं थीं.
कैसे जाने अपना रिजल्ट-
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या results.nic.in पर पहुंचे.
– उसके बाद CBSE 12th Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
सीबीएसई के बारे में-
केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) की स्थापना 1962 में हुई थी. बोर्ड देशभर में हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है. जिसमें हर साल 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठते हैं.