कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, पुलिस-कार्यकर्ताओं में झड़प

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की सड़कों पर गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच संग्राम छिड़ गया. कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने आज मार्च निकाला था लेकिन कई जगहों पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से जबरदस्त झड़प हो गई.

कोलकाता की सड़कों पर संग्राम
पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर डंडे बरसाए. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार तक की गई. दरअसल बीजेपी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और टीपू सुल्तान मस्जिद के पूर्व इमाम मौलाना बरकती की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्च निकाला था.
इस मार्च को हावड़ा से निकलकर लाल बाजार तक जाना था. लाल बाजार में ही कोलकाता पुलिस का मुख्यालय है लेकिन पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर पहले ही रोक दिया. जिसके बाद कोलकाता की सड़कों पर संग्राम छिड़ गया.
कोलकाता की सड़कों पर क्यों छिड़ा संग्राम ?
बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस मुख्यालय तक मार्च करना चाहते थे. लेकिन इस मार्च को लेकर पहले ही कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. हावड़ा से जब बीजेपी के कार्यकर्ता ब्रेबॉर्न रोड पर पहुंचे. तब पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वहां लगे बैरिकेड को हटाने की कोशिश करने लगे. जिसे रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने आक्रामक आंदोलनों से लेफ्ट फ्रंट को जड़ से उखाड़ा और अब वही तेवर ममता सरकार के खिलाफ विपक्षी दल आजमा रहे हैं. ममता सरकार के सामने संकट ये है कि पश्चिम बंगाल में असली विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए बीजेपी और लेफ्ट फ्रंट के बीच होड़ शुरू हो गई है.
दो दिन पहले खराब कानून-व्यवस्था के मसले पर ही लेफ्ट फ्रंट ने कोलकाता में प्रदर्शन किया था और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों पर भी लाठियां बरसाई थीं. आज कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी ने प्रदर्शन किया और ममता की पुलिस ने निर्ममता से लाठियां बरसाईं.
admin

Recent Posts

तुम्हारा पीरियड डेट क्या है ? हिरोइन के साथ काम करने से पहले पूछता है ये एक्टर, एक्ट्रेस बोली – वे बहुत…

अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…

1 minute ago

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ऐसी मांग शाह की बढ़ गई टेंशन

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…

8 minutes ago

होटल की आड़ में चल रहे बार पर पुलिस ने की छापेमारी, अश्लील डांस करती दिखीं महिलाएं, मालिक सहित 21 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

14 minutes ago

OYO hotels की नई नीति पर फिरा पानी, अविवाहित जोड़ों ने एंट्री का निकाला तरीका, जानकर उड़ जाएंगे होश

होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…

14 minutes ago

आग की लपटों से धधका लॉस एंजिल्स, चारों तरफ मच रहा हाहाकार, 5 जिंदा जले और 1500 घर राख

अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…

48 minutes ago