सैन्य ताकत: भारत से लड़ना या सुसाइड करना पाकिस्तान के लिए एक बराबर

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है. बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अपनी हरकतों से पाकिस्तान बार-बार युद्ध के लिए भारत को उकसा रहा है. यही वजह है कि वो लगातार आतंकियों की मदद कर भारत में घुसपैठ के जरिये बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है. लेकिन शायद पाकिस्तान अपनी औकात भूल गया है. उसे शायद याद नहीं कि वो उस देश से पंगा ले रहा है, जिसकी सैन्य क्षमता उससे हर मामले में आगे है.
नौशेरा में भारतीय सेना के एक्शन से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. भारत ने अब सर्जिकल स्ट्राइक के साथ-साथ एयर स्ट्राइक भी करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि अचानक पाकिस्तान ने अपने एयरबेस पर चौकसी बढ़ा दी है. लेकिन शायद पाकिस्तान को ये नहीं पता कि किसी तरह की उसकी सक्रियता भारत से उसे आगे नहीं ले जा सकती. सच कहूं तो भारत से लड़ना या सुसाइड करना पाकिस्तान के लिए एक बराबर है.
पाकिस्तान को ऐसे मिलेगा करारा जवाब:
अगर पाकिस्तान चीन के ऊपर दंभ भर भी रहा है, तो उसे अपनी सैन्य ताकत का एहसास हो जाना चाहिए. आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान से दोगुना ताकतवर है भारत की एयरफोर्स. भारत और पाकिस्तान के बीच में अगर अब युद्ध हुए तो इस बार भारत पाक को पूरी तरह से धूल चटा देगा. पाकिस्तान अगर चीन से मिले जेएफ 17 थंडर मिसाइल के दम पर कूद रहा है, तो उसे ये बाद याद रखनी होगी कि हमारे पास साउंड की स्पीड से भी अधिक तेज उड़ने वाला तेजस मिसाइल है.
तेजस चीन से मिले पाकिस्तानी जेएफ 17 थंडर का कारगर जवाब है. तेजस हवा से हवा और जमीन दोनों पर मिसाइलें दाग सकता है. तेजस की सबसे खास बात ये है कि तेजस की रफ्तार 2200 किलोमीटर प्रति घंटे है और उससे भी बड़ी बात ये है कि तेजस में एक बार में 9 तरह के हथियार से हमले किये जा सकते हैं.
अगर आपको अब भी हमारे देश के सैन्य क्षमता पर भरोसा नहीं हो रहा है, तो ये आकंड़ें देख लें. ये आंकड़ें बताते हैं कि हमारा देश पाकिस्तान से हर मामले में आगे है.
रक्षा बजट- रक्षा बजट के मामले में भारत पाक से कई गुना आगे है. भारत का रक्षा बजट 51 अरब डॉलर है, तो वहीं पाकिस्तान का 7 अरब डॉलर.
सक्रिय सैनिक क्षमता- भारत के पास 13 लाख 26 हजार सक्रिय सैनिक हैं, वहीं पाकिस्तान के पास 6 लाख 20 हजार.
रिजर्व सैनिक- भारत के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या 21 लाख 43 हजार, तो वहीं पाकिस्तान के रिजर्व सैनिकों की संख्या 5 लाख 15 हजार है.
विमान- अगर विमान की बात भी की जाए, तो भारत पाकिस्तान से काफी आगे है. भारत के पास 2102 विमान हैं, वहीं पाकिस्तान के पास 951 विमान ही हैं.
हेलिकॉप्टर- भारत के पास 666 हेलिकॉर्टर हैं, वहीं पाकिस्तान इस मामले में काफी पीछे है और उसके पास 316 हेलिकॉप्टर
लड़ाकू विमान- युद्ध में लड़ाकू विमान का काफी योगदान होता है. इस मामले में भी भारत काफी आगे है. भारत के पास 1485 लड़ाकू विमान है, तो वहीं पाकिस्तान के पास 695 लड़ाकू विमान हैं.
एयरपोर्ट- भारत में 346 ऐसे एयरपोर्ट हैं, जिसका इस्तेमाल युद्ध की स्थिति में किया जा सकता है. मगर पाकिस्तान इस मामले में भी हमसे काफी पीछे है. पाकिस्तान के पास महज 151 एयरपोर्ट हैं.
ट्रांसपोर्ट विमान- भारत के पास ट्रांसपोर्ट विमान की संख्या जहां 857 है, वहीं, पाकिस्तान के पास 261 ट्रांसपोर्ट विमानें हैं.
टैंक- हमने भारत-पाक के युद्धों में भी टैंक के इस्तेमाल और महत्व को देख चुके हैं. टैंक के मामले में हम पाकिस्तान से दोगुना आगे हैं. भारत के पास 4426 टैंक हैं, तो वहीं पाकिस्तान के पास 2924 टैंक हैं.
परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल- अगर परमाणु हमले भी पाकिस्तान करता है, तो हम उसका माकुल जवाब दे सकते हैं. क्योंकि भारत के पास 200 मिसाइलें हैं और पाकिस्तान के पास महज 50.
तोप- भारत के पास तोपों की संख्या 7414 है और पाकिस्तान इस मामले में हमसे काफी पीछ है, जिसके पास मात्र 3278 तोप है.
युद्धपोत- युद्धपोत की बात करें, तो पाकिस्तान इस मामले में शून्य है और हमारे पास 3 युद्धपोत हैं.
विध्वंशक शिप- विध्वंशक शिप की संख्या भारत के पास 11 हैं, वहीं इस मामले में भी पाकिस्तान शून्य है.
पनडुब्बियां- भारत के पास 15 पनडुब्बियां हैं, वहीं पाकिस्तान के पास 8 पनडुब्बियां हैं.
जी हां, तो ये कुछ ऐसे आंकड़ें हैं, जो भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के ताकतों के बीच के अंतर को दिखाते हैं. पाकिस्तान सिर्फ गिदड़भवकी ही कर सकता है. वो अगर युद्ध के संकेत देता है, तो इस बार भारतीय सेना उसे पूरी तरह से नेस्तानाबूद करके ही मानेगी. भारत के पास सुखोई, मिराज, जगुआर और मिग जैसी ऐसी मिसाइलें हैं, जो पलक झपकते ही पाकिस्तान को खाक में मिला सकती है.
इससे भी बड़ी बात है कि राफेल फाइटर जेट जल्द ही भारत की ताकत बनने वाला है. इसके बाद तो पाकिस्तान की हवाई क्षमता हमारे सामने कुछ भी नहीं रहेगी. इसके अलावा भारत स्वदेशी सुखोई भी बना रहा है. जो पलक झपकते ही दुश्मन की सीमा में कहर बरपा सकता है.
admin

Recent Posts

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

8 minutes ago

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…

9 minutes ago

यूपी की 9 सीटों का Exit Poll: योगी ने गाड़ा झंडा इसलिए अखिलेश को आ रहा गुस्सा!

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…

17 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…

27 minutes ago

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस तेज गेंदबाज पर भारत को भरोसा, सर्वे में लोगों ने बता दिया

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…

44 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…

50 minutes ago