Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘तेजस’ का पहला सफर पड़ा रेलवे पर भारी, हेडफोन्स लेकर चलते बने यात्री

‘तेजस’ का पहला सफर पड़ा रेलवे पर भारी, हेडफोन्स लेकर चलते बने यात्री

भारतीय रेलवे की पहली नई प्रीमियर क्लास 'तेजस' को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सफर के पहले दिन ही एक शर्मनाक मामले सामने आया है.

Advertisement
  • May 25, 2017 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे की पहली नई प्रीमियर क्लास ‘तेजस’ को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सफर के पहले दिन ही एक शर्मनाक मामले सामने आया है.
 
अधिकारियों ने बताया कि पहले ही दिन लोगों की अजीबो-गरीब हरकत सामने आई, प्रशासम की ओर से दिए गए हेडफोन्स को वह चुरा कर अपने साथ ले गए. बात सिर्फ यहीं पर ही खत्म नहीं होती लोगों ने एलईडी स्क्रीन्स पर भी स्क्रैच मार दिए. गौरतलब है कि रेलवे ने लोगों को स्क्रीन्स में म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन्स दिए थे.   
 
टच स्क्रीन वाली एलसीडी पर साइड में ट्रेन की गति, जगह और आने वाले स्टेशन के बारे में भी स्क्रालिंग होती रहेगी, साथ ही आपराधिक गतिविधियों को रोकने के मकसद से हर कोच में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.
 
 
मेट्रो की तरह आटोमैटिक हाइड्रोलिक डोर विद प्लग वाले दरवाजे लगाए गए हैं। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए जो खाना पकाया जाएगा उसे खुद नामचीन शेफ पकाएंगे। इसके अलावा कोच में वाईफाई की सुविधा भी रहेगी। तेजस में राजधानी और शताब्दी ट्रेनों जैसी ही कैटरिंग सुविधा होगी। इन ट्रेनों में बायो वैक्यूम टॉयलेट होंगे, जिनसे बदबू से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा हैंड ड्रायर भी होगा।
 
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि यात्रियों को इस बात की हिदायत दी गई थी वह जाने से पहले हेडफोन्स को वापस कर दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, हेडफोन्स की कोस्ट के बारे में जब पूछा गया तो प्रशासन ने बताया कि वह ज्यादा महंगी नहीं थी.
 
कितना होगा किराया
 
तेजस के एग्जीक्यूटिव क्लास का बेस फेयर 2540 और फूड के साथ 2940 रुपए होगा. चेयर कार में बेस फेयर 1220 और फूड के साथ 1850 होगा, जबकि शताब्दी में फूड के साथ एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2390 और चेयर कार के लिए 1185 रुपए किराया लिया जाता है. अगर कोई टिकट बुक कराते वक्त फूड ऑप्शन लेता है तो कैटरिंग का चार्ज किराए में जुड़ा होगा. तेजस का बेस फेयर शताब्दी से 20% ज्यादा होगा.
 
तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 22119/22120 होगा. ये रेल मुंबई CST और करमाली के बीच चलेगी. तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोंकण रेलवे रूट पर सप्ताह में 5 दिन चलेगी.
 

Tags

Advertisement