सहारनपुर में कश्मीर जैसे हालात, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाओं पर रोक

उत्तर प्रदेश के हिंसा ग्रस्त सहारनपुर में कश्मीर जैसे हालात हो गए हैं. जातीय हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही प्रशासन ने ऐतिहातन मोबाइल कंपनियों को मैसेज और सोशल मीडिया पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया है.

Advertisement
सहारनपुर में कश्मीर जैसे हालात, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाओं पर रोक

Admin

  • May 25, 2017 3:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के हिंसा ग्रस्त सहारनपुर में कश्मीर जैसे हालात हो गए हैं. जातीय हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही  प्रशासन ने ऐतिहातन मोबाइल कंपनियों को मैसेज और सोशल मीडिया पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया है.
 
जिला प्रशासन के अनुसार किसी भी तरह के अफवाह से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है. इससे पहले देर शाम सहारनपुर के डीएम एनपी सिंह और एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को सस्पेंड कर दिया गया. डिवीज़नल कमिश्नर और डीआईजी का भी तबादला कर दिया गया. 
 
हिंसा की स्थिति संभालने की पुलिस और प्रशासन की कोशिशों के बीच बुधवार को सहारनपुर के जनता रोड इलाके में एक और युवक को गोली मारने की घटना सामने आई. इस युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. 
 
इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस वारदात में 15 लोग घायल हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 
बसपा सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद एक शख्स की मौत मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई गई है. यूपी सरकार ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि 23 मई को मायावती की रैली से लौट रहे लोगों पर ठाकुर समुदाय ने हमला किया था.

Tags

Advertisement