नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक होते-होते अब हालात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक वाले होते जा रहे हैं. तस्वीरें जो अभी आपने अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर देखी है.
वो दरअसल पाकिस्तान का मिराज फाइटर जेट है. जिस पर पाकिस्तान एयरफोर्स के चीफ सोहेल अमान ने दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्य ठिकाने सियाचिन की तरफ से उड़ान भरी.
स्कर्दू एयरबेस पर पाकिस्तान के सारे टीवी चैनलों को बुलाया गया और फिर उनके सामने मिराज में सवार हुए पाकिस्तान एयर फोर्स के चीफ सोहेल अमान. यहां बैठे हैं.
इसके आगे टेकऑफ का वीडियो नहीं. लेकिन इसके बाद क्या हुआ उसे हम आपको ग्राफिक्स के जरिए दिखाते हैं.ये भारत का नक्शा है. ये रहा जम्मू-कश्मीर और जम्मू-कश्मीर में ये है लाइन ऑफ कंट्रोल और लाइन ऑफ कंट्रोल के दूसरी तरफ ये है पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला कश्मीर.
इसी में पाकिस्तान एयरफोर्स का बेस है स्कर्दू. इसी बेस पर बुधवार को पाकिस्तान का फाइटर जेट मिराज उतरा. और फिर उसमें सवार होकर पाकिस्तान एयरफोर्स के चीफ ने सियाचिन तक की उड़ान भरी.
हालांकि पहले खबर आ रही थी कि पाकिस्तानी फाइटर जेट ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया. लेकिन बाद में ये बातें पूरी तरह साफ हो गई कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. पाकिस्तान का फाइटर जेट अपनी हवाई सीमा में उड़ान भरकर वापस स्कर्दू एयरबेस पर लैंड कर गया.
सोफी रेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी कमाई के बारे…
गर आप चाहते हैं कि 50 की उम्र के बाद भी आपकी त्वचा में चमक…
हैवानियत का यह मामला चुर्खी थाना क्षेत्र का है.यहां पीएचसी बाबई में तैनात स्टाफ नर्स…
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामाल सामने आया है। छात्राओं…
जो ब्रासीलिया के अगुआस क्लारस में एक जिम में कसरत कर रहे थे. उसी क्षण…
पाकिस्तानी एक्सर्ट कमर चीमा ने कहा नरेंद्र मोदी 2034 तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।…