कैबिनेट मीटिंग में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल कॉरीडोर बनाने की मंजूरी दे दी है. 29 किलोमीटर से कुछ ज्यादा लंबे इस कॉरीडोर के निर्माण पर साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी. साथ ही सरकार ने गन्ने की कीमत बढ़ा कर 255 रुपए प्रति क्विंटल करने का भी ऐलान किया है.

Advertisement
कैबिनेट मीटिंग में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी

Admin

  • May 24, 2017 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल कॉरीडोर बनाने की मंजूरी दे दी है. 29 किलोमीटर से कुछ ज्यादा लंबे इस कॉरीडोर के निर्माण पर साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी. साथ ही सरकार ने गन्ने की कीमत बढ़ा कर 255 रुपए प्रति क्विंटल करने का भी ऐलान किया है.

इसके अलावा मोदी केबिनेट ने आज रक्षा मंत्रालय में मेक इन इंडिया को हरी झंडी दे दी है. कैबिनेट ने ये अहम फैसला लेते हुए कहा कि अब डिफेंस की जरूरतों के अनुसार फाइटर प्लेन, हेलिकॉप्टर, सब मरीन, फाइटर वेहिकल पूरी तरह से भारत में ही बनेंगे.
 
मोदी सरकार ने चीनी की कीमतों में 6 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 255 रुपये प्रति क्विंटल एफआरपी का दाम तय कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने ये घोषणा किया कि सड़क फंड का कुछ पैसा जल शुद्धिकरण में भी जाएगा. 
 
इस बैठक में असम को एक बड़ी सौगात मिली है. असम में सरकार ने एक एम्स खोलने का फैसला लिया है. इसके अलावा भारत ने 4 देशो को रक्षा मामलो में स्ट्रेटेजिक पार्टनर बनाने का फैसला किया. सरकार ने खरीदारी को लेकर भी नियम तय किये हैं. 

Tags

Advertisement