नई दिल्ली: ‘तीन साल मोदी सरकार’ कार्यक्रम में रेल और संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि कॉल ड्रॉप मामले में कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या से निबटने के लिए 10 महीने में 2.5 लाख बीटीएस लगवाए गए. मंत्रालय ने बेहतर कॉल के लिए एनडीए कार्यकाल में अबतक 6.5 लाख बीटीएस लगवाए हैं. इस दौरान ये इश्यू अब नॉन इश्यू हो गया है, इसमें काफी सुधार हुआ है.
सिन्हा ने कहा कि कॉल ड्रॉप समस्या से निपटने के लिए 16 लाख ग्राहकों को आईवीआरएस के माध्यम से कॉल कराई है. इसमें काफी कमी आई है. कॉल ड्रॉप शिकायत के 15 दिनों के अंदर समस्या का सामाधान किया जा रहा है. साथ ही टॉवर से रेडिएशन की अफवाह के खिलाफ कई शहरों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. सरकार के ‘तरंग पोर्टल’ के जरिए किसी भी टॉवर का रेडिएशन जान सकते हैं.
सिन्हा ने का कि चार हजार रुपए मंत्रालय को देकर अपने घर में रेडिएशन की मात्रा चेक करा सकते हैं. यहां तक की रेडिएशन के खिलाफ अब तक देश की किसी भी कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया है. WHO ने की रिपोर्ट में टॉवर रेडिएशन से स्वास्थय नुकसान नहीं है. देश में स्पेक्ट्रम की कमीं नहीं है, 4जी के लिए कंपनियां अपना इंफ्रास्टक्चर बेहतर करें.
सिन्हा ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने मडुवाडीह और वाराणसी रेलवे स्टेशनों को सेटेलाइट स्टेशन डेवलप कर दिया गया है. उसको सुधारने के लिए और काम किया जा रहा है. साल 2019 से पहले टेल्गो ट्रेन के जरिए दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-कोलकाता का सफर एक रात में संभव होगा.
बुलेट ट्रेन पर उन्होंने कहा कि जल्द ही काम शुरू होगा, हालांकी इसकी स्टडी पूरी हो चुकी है. बुलेट ट्रेन के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं. बाकी ट्रेनों में देश में रोजाना 9 किमी रेल लाइन पर काम जारी है. साल 2016 में ढाई हजार किलो मीटर की नई रेलवे और गेज कनर्वजन किया गया. 6 में रोजाना 9 किमी रेल लाइन पर काम जारी है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)