LoC पर पाकिस्तान के हवाई तमाशे का मतलब क्या है ?

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एलओसी पार आतंक के अड्डों को बर्बाद किया तो पाकिस्तान अब झूठ, फरेब और धमकी पर उतर आया है. भारतीय सेना की नई सर्जिकल स्ट्राइक को भी खारिज करने से बात नहीं बनी तो पाकिस्तान ने जाने कहां से एक वीडियो पैदा किया और शेखी बघारने में जुट गया कि हमने भारतीय सेना की चौकियां ध्वस्त कर दी हैं.
एक पुरानी कहावत है कि झूठ के पांव नहीं होते, इसलिए सच का एक तेज़ झोंका भी उसे तिनके की तरह उड़ा देता है. पाकिस्तान का हाल भी आज कुछ ऐसा ही है. वो बे-सिर पैर के झूठ बोलकर भारत को हेकड़ी दिखा रहा है और इस चक्कर में अपनी बची-खुची इज्जत भी गंवा रहा है.
मंगलवार को इंडियन आर्मी ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी पार पाकिस्तानी फौज की उन चौकियों को निशाना बनाने का खुलासा किया, जहां से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की साजिश रची जा रही थी. भारतीय सेना ने घटना का दिन और समय नहीं बताया. किसी को संदेह ना रहे, इसलिए सेना ने वीडियो क्लिप जारी की.
पाक आर्मी ने बिना देरी किए कह दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बाद में इंडिया न्यूज़ को सूत्रों ने सीमा पार पाकिस्तान की बर्बादी का एक और सबूत दिया. ये सबूत है पाकिस्तान की कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के एक सदस्य की फोटो, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले मार गिराया. बता दें कि सीमा पर भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता के लिए पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम को ही जिम्मेदार माना जाता है.
अपनी नाकामी छिपाने के लिए पाक आर्मी ने पहले तो अपनी चौकियों पर हुई बमबारी को खारिज किया. फिर पाक आर्मी के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मिनट 28 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि 13 मई को भारत ने गोलाबारी की, जिसमें पाकिस्तानी सिविलयन को टारगेट किया गया था.
जवाब में पाकिस्तानी आर्मी ने नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना को जान-माल का भारी नुकसान पहुंचाया. जानकारों का कहना है कि पाक आर्मी का ये वीडियो फर्जी है. एक और फर्जीवाड़ा पाक एयरफोर्स ने अपनी मीडिया के जरिए फैलाया.
आज गिलगिट-बाल्टिस्तान में पाक एयरफोर्स के चीफ ने मिराज विमान में उड़ान भरी, जिसे पाकिस्तानी मीडिया ने ये कहकर प्रचारित किया कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने सियाचिन में उड़ान भरी है. सच्चाई ये है कि भारतीय वायु क्षेत्र में अगर कोई फाइटर प्लेन आता, तो हवा में ही राख कर दिया गया होता. पाक एयरफोर्स के चीफ ने ऐसा कोई दावा तो नहीं किया, लेकिन ये घुड़की जरूर दी है कि पाकिस्तानी वायुसेना के सभी अग्रिम एयर बेस को जंग के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
उधर सीमा पर लड़ाकू विमान उड़ाकर पाक एयर फोर्स के चीफ भी हुंकार भर रहे हैं कि हम दुश्मन से लड़ने के लिए तैयार हैं. क्या आतंकियों की बर्बादी से बौखला गया है पाकिस्तान ? सीमा पर पाकिस्तान के हवाई तमाशे का मतलब क्या है, आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

तालिबान के आगे टिक नहीं पाएगी शहबाज की सेना, iTV सर्वे में लोग बोले- अब पाकिस्तान का टूटना तय!

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…

34 minutes ago

छोटे लिंग के पुरुषों के लिए अच्छी खबर! होंगे ये पांच फायदे, पढ़े पूरी जानकारी

आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…

1 hour ago

ममता, अखिलेश और उद्धव के दबाव में नहीं झुकी कांग्रेस, केजरीवाल को हराने के लिए अब करने जा रही ये बड़ा काम

दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…

2 hours ago

महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री होनी चाहिए या नहीं… लेटेस्ट सर्वे में लोगों ने कही हैरान करने वाली बात

एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…

3 hours ago

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

6 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

6 hours ago