नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अब आम लोगों के लिए जनता दरबार लगाएगी. इसके तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने पार्टी के मंत्रियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इसके तहत लोग बिना किसी अपॉइंटमेंट के मंत्रियों से मुलाकात कर पाएंगे.
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक उन्हें लोगों से शिकायतें मिल रही थीं कि उनको अधिकारियों से मुलाकात करन में काफी परेशानियां होती हैं. जिसके बाद अब अपने मंत्रियों और नेताओं के लिए यह तय किया गया है कि वो रोजाना एक घंटे के लिए जनता दरबार लगाएंगे. ताकि लोगों से सीधा संवाद हो सके और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि ये पब्लिक मिटिंग्स बिना किसी अपॉइंटमेंट के की जानी चाहिए. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि जिन लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है वो अब बिना अपॉइंटमेंट के मंत्रियों से मिल सकेंगे.
इस आदेश को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विस्तार से बताते हुए कहा कि सोमवार से शुक्रवार के बीच पार्टी के अफसर और मंत्री सुबह 10 से 11 बजे तक सिर्फ लोगों से बातचीत करेंगे और लोगों की समस्या का समाधान करेंगे. इस समय में अधिकारी या मंत्री किसी और मीटिंग में नहीं जाएंगे. सिसोदिया ने बताया कि इसे लागू करने के लिए सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को इसकी व्यवस्था करने को कहा है. वहीं इस प्रक्रिया को 1 जून से लागू करने की योजना है.
इसके अलावा सिसोदिया ने कहा कि खुद सीएम केजरीवाल भी लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनिवार्य रूप से जनता से मुलाकात करेंगे फिर चाहें मुलाकात सचिवालय में हो या किसी कैंप ऑफिस में.