भारतीय वायुसेना ने पाक मीडिया के दावे को बताया गलत, कहा- सियाचिन में नहीं उड़ा कोई विमान

सियाचिन के पास पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों के उड़ान की खबर को भारतीय वायुसेना ने खारिज किया है. सेना ने कहा है कि भारतीय सीमा में पाक विमानों ने उड़ान नहीं भरी है.

Advertisement
भारतीय वायुसेना ने पाक मीडिया के दावे को बताया गलत, कहा- सियाचिन में नहीं उड़ा कोई विमान

Admin

  • May 24, 2017 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सियाचिन के पास पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों के उड़ान की खबर को भारतीय वायुसेना ने खारिज किया है. सेना ने कहा है कि भारतीय सीमा में पाक विमानों ने उड़ान नहीं भरी है.
 
इससे पहले पाक मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि पाकिस्तानी वायुसेना के जेट फाइटर्स ने सियाचिन के पास स्कर्दू में बने एयरबेस से उड़ान भरी है, जिसे अब भारतीय वायुसेना ने खारिज कर दिया है. 
 
स्कर्दू पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका है. पाक मीडिया में यह खबर आई थी कि पाकिस्तान के सभी अहम एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में लाया गया है. पाकिस्तानी टीवी चैनलों में यह भी कहा गया था कि स्कर्दू दौरे पर आये पाक वायु सेना अध्यक्ष सोहेल आमेन ने एयरबेस के कई अफसरों से बात भी की है. सोहेल आमेन ने खुद वहां पर मिराज जेट को उड़ाया है.
 
नौशेरा में पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद से ही पड़ोसी देश काफी तिलमिलाया हुआ है. सियाचिन में फाइटर जेट उड़ने की बात से पहले भी पाकिस्तान ने भारतीय पोस्ट पर हमला करने वाला एक फर्जी वीडियो जारी किया था.
 
बता दें कि मंगलवार को मेजर जनरल अशोक नरूला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बाता का दावा किया था कि भारत ने नौशेरा में स्थित पाकिस्तान की चौंकियों को तबाह कर डाला है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपैठ में मदद करती है. उन्होंने दावा किया कि नौशेरा में जिन चौंकियों से पाक सेना आतंकियों को मदद देती थी उसे भारत ने तबाह कर दिया.
 

Tags

Advertisement