नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि मोदी सरकार के पास जनता का साथ है. उन्होंने कहा कि अब विपक्ष ने हथियार डाल दिए हैं.
महेश शर्मा ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिेए खास इंटरव्यू में कही है. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के सभी दलों के पास नेतृत्व की कमी है और पूरे विपक्ष ने हथियार डाल दिए हैं, मोदी सरकार को जनता पसंद करती है. तीन साल का हमारा काम अच्छा रहा और जब 2019 में जब हम पांच साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के सामने जाएंगे तो जनता हमे ही जिताएगी.’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उम्मीदों की कसौटी पर खरे उतरे हैं. मोदी जी ने हर वर्ग की चिंता की. मोदी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए काफी काम किया. सरकार ने गैस कनेक्शन से गांवों को धुंआ मुक्त बनाया.’
विश्व पर्यटन में बढ़ा भारत का दर्जा
महेश शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यटन में भारत का दर्जा बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने पर्यटन के लिए बहुत कुछ किया है. 2013 में पर्यटन में भारत 65वें स्थान पर था और 2016 में पर्यटन में भारत 40वें पायदान पर आ चुका है.’
पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा, ‘2016 में पर्यटन से 1 लाख 35 हजार करोड़ विदेशी मुद्रा जमा हुई. अभी भी पयर्टन के विकास के लिए काफी कुछ करना है. अंडमान निकोबार, मनाली और गोवा को विश्व पर्यटन में ग्रेडिंग मिली है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है.’