नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में एक युवक को आर्मी जीप के सामने बांधकर घुमाने वाले मेजर लीतूल गोगोई को सेना की ओर से सम्मानित किए जाने के बाद से ही यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मुद्दे पर जहां कुछ सामाजिक कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी गोगोई का समर्थन किया है.
उन्होंने मेजर के समर्थन में कहा है कि जो सामाजिक कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें लाल चौक पर बैठा दिया जाना चाहिए. कैप्टन ने कहा, ‘सोशल एक्टिविस्ट वगैरह ऐसी-ऐसी आवाजें उठा रहे हैं कि अब मुझे ऐसा लगता है कि इन सब सामाजिक कार्यकर्ताओं को बांधकर उधर लाल चौक पर बैठा दिया जाना चाहिए, तब ही इन सबको पता लगेगा.’ कैप्टन अमरिंदर ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में कही.
क्या कहा मेजर गोगोई ने ?
वहीं मेजर गोगोई ने युवक को जीप के सामने बांधने वाले मुद्दे पर इंडिया न्यूज़ से कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो वहां खून की नदियां बह जातीं. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें सूचना दी थी कि पोलिंग बूथ पर हालात इतने खराब हैं कि उन्हें नहीं लगता कि वो जिंदा निकल पाएंगे. भीड़ पोलिंग बूथ पर पेट्रोल बम फेंक रही थी.
जब वो वहां पहुंचे तो उनकी पार्टी पर भी पेट्रोल बम से हमला हुआ तभी उन्हें वहां एक शख्स दिखाई दिया जिसे देखकर उन्हें ये आईडिया आया कि अगर वो उसे गाड़ी से बांधकर ले जाते हैं तो सबकी जान बच सकती है.