नई दिल्ली : पाकिस्तानी मीडिया में अजीब सा भूचाल आया हुआ है, तमाम पाकिस्तानी टीवी चैनल्स पर सब के सब नवाज शरीफ को पानी पी पीकर कोस रहे हैं. एक महिला टीवी एंकर तो इतना इमोशनल हो गईं कि लाइव शो में बिलख-बिलख कर रोने लगीं, क्योंकि इस एंकर को नवाज शरीफ ने रुला दिया. इसका आरोप था कि नवाज शरीफ ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान की नाक कटा दी.
रियाद में पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा. जहां नवाज शरीफ को बोलने तक नहीं दिया गया, तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में भारत का जिक्र कर मानों पाकिस्तान के जख्मों पर नमक डाल दिया हो, जिससे पूरा पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. क्योंकि इशारों-इशारों में ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंक का पनाहगार जरूर कह दिया.
सऊदी अरब में डोनाल्ड ट्रंप का जबरदस्त स्वागत हुआ और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से किसी ने सीधे मुंह बात तक नहीं की, लेकिन जब ट्रंप ने बोलना शुरू किया तो मानों पाकिस्तानियों का हलक की सूख गया, क्योंकि ट्रंप ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से पीड़ित है.
रियाद में सम्मिट के बाद नवाज की हालात पतली हो गई है. दुनिया में कोई पूछ नहीं रहा और अपने ही देश में उनके खिलाफ आंदोलन की तैयारी चल रही है. ऐसे में आने वाला वक्त नवाज शरीफ के लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है, कहीं ऐसा ना हो कि इज्जत को उतर ही रही है अब अपने ही देश में प्रधानमंत्री की कुर्सी भी हाथ से ना निकल जाये.
(वीडियो में देखा पूरा शो)