Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP की समाज को बांटने की रणनीति का दुष्परिणाम है सहारनपुर हिंसा : रामगोपाल यादव

BJP की समाज को बांटने की रणनीति का दुष्परिणाम है सहारनपुर हिंसा : रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने सहारनपुर हिंसा को लेकर बीजेपी और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. रामगोपाल यादव ने कहा कि सहारनपुर हिंसा बीजेपी की समाज को बांटने की रणनीति का दुष्परिणाम है. इस दौरान रामगोपाल ने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया.

Advertisement
  • May 24, 2017 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने सहारनपुर हिंसा को लेकर बीजेपी और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. रामगोपाल यादव ने कहा कि सहारनपुर हिंसा बीजेपी की समाज को बांटने की रणनीति का दुष्परिणाम है. इस दौरान रामगोपाल ने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया.
 
5 मई को दलितों को दर्जनों घर फूंकने के बाद से सहारनपुर में दलितों-ठाकुरों के बीच रह-रहकर हिंसा हो रही है. जिसके कारण अभी तक कई लोगों जान जा चुकी है. मंगलवार को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहारनपुर गई थीं, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता का ऐलान किया था. लेकिन मायावती के सहारनपुर से लौटते ही एक बार फिर से सहारनपुर में हिंसा हो गई. 
 
बताया जा रहा है कि मायावती की रैली से लौट रहे दलितों की गाड़ियों पर ठाकुरों ने तलवारों से हमला कर दिया, और एक को गोली मार दी गई. इस हमले में दर्जनों दलित घायल हुए है. जबकि एक की मौत हो चुकी है. फिलहाल बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने इस इलाके में भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.
 
बता दें कि मायावती पांच मई को सहारनपुर जनपद के गांव शब्बीरपुर में ठाकुर और दलितों में हुए जातीय दंगे के बाद मंगलवार की शाम मायावती गांव शब्बीरपुर में पीड़ित दलितों का हाल जानने के लिए आई थी. मायावती शाम करीब साढ़े छह बजे गांव शब्बीरपुर से अपने दिल्ली आवास के लिए रवाना हो गई थीं.

Tags

Advertisement