दिल्ली सरकारी स्कूल के 372 स्टूडेंट्स ने पास किया JEE मेंस, सीएम केजरीवाल ने कहा- सिर्फ किताबी कीड़ा बनकर न रह जाना

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़कर JEE (Mains) क्वालिफाई करने वाले 372 बच्चों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है.

Advertisement
दिल्ली सरकारी स्कूल के 372 स्टूडेंट्स ने पास किया JEE मेंस, सीएम केजरीवाल ने कहा- सिर्फ किताबी कीड़ा बनकर न रह जाना

Admin

  • May 23, 2017 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़कर JEE (Mains) क्वालिफाई करने वाले 372 बच्चों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को कहा कि जिस भी इंजीनियरिंग कॉलेज में वो जाएं, वहां केवल किताबी कीड़ा बनकर ना रह जाए.
 
त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम IIT मेंस पास करने वाले स्टूडेंट्स को सीएम केजरीवाल ने बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पर हमें बहुत गर्व है. पिछले दो सालों से दिल्ली में शिक्षा के अंदर क्रांति देखने को मिली है. अब ये आने वाले चार साल आपकी जिंदगी की नींव रखने वाले हैं. कॉलेज में जाएं तो केवल किताबी कीड़ा मत बनिएगा. इन चार सालों में अपनी जिंदगी को पूरी तरह से एंजॉय कीजिएगा.
 
उन्होंने कहा कि नंबरों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में भी खूब भाग लें. इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेंस पास करने वाले छात्र आने वाले बच्चों के लिए एक मिसाल हैं.
 
आत्मविश्र्वास बढ़ा
केजरीवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहते थे लेकिन पीछे के दो सालों के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में काफी बदलाव हुए हैं. इससे बच्चों में आत्मविश्र्वास बढ़ा है. 
 
सीएम ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि आज वो जो भी उसमें 90 फीसदी हाथ आईआईटी खड़गपुर की पढ़ाई का है. उन्होंने कहा कि जब आप इंजीनियर बनकर निकलो तो इस देश को मत भूल जाना. अपनी कमाई और अपनी जिंदगी का थोड़ा सा हिस्सा इस देश के नाम जरूर लगा देना.
 
रिपोर्ट्स के मुताकि इस बार IIT मेंस पास करने वाले 372 बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूल से हैं. इनमें सीएम स्कॉलरशिप के सहारे 45 बच्चों ने ये परीक्षा पास की है. केजरीवाल के अलावा इस कार्यक्रम में दिल्ली के उप-मुख्यमत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.

Tags

Advertisement