नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव इफको ने बैंक ऑफ बड़ौदा के संग किसानों के लिए ज्वाइंट ब्रांडिंग डेबिट कार्ड जारी किया है जिससे 2500 रुपए तक की खेती-बारी के सामान की खरीद पर एक महीने तक कोई ब्याज नहीं लगेगा.
दिल्ली स्थित इफको मुख्यालय में इफको के निदेशक राजेंद्र प्रसाद सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी पीएस जयकुमार ने मेरठ जोन के 51 किसानों को ये कार्ड बांटकर योजना की शुरुआत की. शुरुआत में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान के 2 लाख किसानों को इस कार्ड का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. अगले चरण में बाकी राज्यों को कवर किया जाएगा.
किसान इस योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा में 100 रुपए की जमा के साथ आधार कार्ड के साथ खाता खुलवाकर कार्ड ले सकेंगे. इस कार्ड में इफको की तरफ से 2500 रुपए का एडवांस लिमिट पहले से होगा जिसका इस्तेमाल किसान सिर्फ खेतिहर चीजों की खरीद में कर सकेंगे.
किसानों को खरीद के इस पैसे पर एक महीने तक कोई ब्याज नहीं लगेगा और किसान एक महीने के अंदर उस पैसे को जमाकर दोबारा 2500 का एडवांस लिमिट हासिल कर लेंगे. इस तरह से किसान साल भर बिना पूंजी लगाए इस कार्ड के जरिए खेती-बारी का सामान खरीद सकता है बशर्ते वो एक महीने के अंदर वो पैसा जमा करता रहे.