नरसिम्हा राव के विवादित तांत्रिक गुरु चंद्रास्वामी का निधन

एक दौर में अदनान खगोशी जैसे इंटरनेशनल आर्म्स डीलर से रिश्तों और राजीव गांधी हत्याकांड में नाम आने की वजह से चर्चा में रहे विवादित तांत्रिक चंद्रा स्वामी की आज मंगलवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में मौत हो गई.

Advertisement
नरसिम्हा राव के विवादित तांत्रिक गुरु चंद्रास्वामी का निधन

Admin

  • May 23, 2017 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एक दौर में अदनान खगोशी जैसे इंटरनेशनल आर्म्स डीलर से रिश्तों और राजीव गांधी हत्याकांड में नाम आने की वजह से चर्चा में रहे विवादित तांत्रिक चंद्रा स्वामी की आज मंगलवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में मौत हो गई.
 
कई दिनों से वो हॉस्पिटल में एक स्ट्रॉक के बाद भर्ती थे, हॉस्पिटल के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर उनकी मौत मल्टी ऑर्गन फेलियर से मौत हो गई.
 
हॉस्पटिल के मुताबिक उनकी जान बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन 66 साल के स्वामी की हालत दिनों दिन खराब होती चली गई और आज उन्होंने दम तोड़ दिया.
 
भारत के राजनीतिक गलियारों में चंद्रा स्वामी काफी विवादित हस्ती रहे हैं. एक दौर में सरकार बनाने बिगाड़ने के खेल में स्वामी शामिल रहे थे.
 
चंद्रस्वामी सबसे पहले तब चर्चा में आए जब राजीव गांधी सरकार में मंत्री नरसिम्हा राव के ज्योतिष सलाहकार के तौर पर उन्हें जाना जाने लगा, बाद में नरसिंह राव पीएम बन गए. उन्हें इंदिरा गांधी ने कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में विश्व धर्मायतन संस्थान आश्रम बनाने के लिए जमीन अलॉट की थी.
 
चंद्रस्वामी के बारे में कहा जाता है कि एक वक्त पर ये दुनियां की जानी मानी हस्तियों के स्प्रिच्अल एडवाइजर रहे, जिनमें ब्रुनेई के सुल्तान, ब्रिटेन की पीएम मार्गेट थ्यैचर और हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेद टेलर जैसी हस्तियां शामिल थीं.
 
उसके बाद वो विवादों में तब आए जब एक लंदन के बिजनेस मेन के साथ एक लाख डॉलर के फ्रॉड में उनका नाम आया, फिर अदनान खगोशी जैसे हथियारों के सौदागर के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में आए.
 
राजीव गांधी हत्याकांड में भी उनका नाम सुर्खियों में रहा. सालों से वो गुमनामी की जिंदगी बिता रहे थे और अब अचानक उनकी मौत की खबर सामने आई है.

Tags

Advertisement